अहमदाबाद :ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में माता-पिता खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा. इसको लेकर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी (Adani Group chairman Gautam Adani) ने ट्वीट कर कहा, 'हम सभी ओडिशा की रेल दुर्घटना से बेहत व्यथित हैं. हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा. पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है.'
बता दें कि शुक्रवार की रात हुई रेल दुर्घटना में 275 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 1175 लोग घायल हैं. हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल का दौरा करने के साथ ही अस्पताल में घायलों से उनका हाल-चाल जाना था. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के साथ ही यातायात बहाली को लेकर किए जा रहे काम मानिटरिंग करने के साथ ही अफसरों को दिशा-निर्देश दिए. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभिन्न अस्पतालों का दौरा करने के साथ ही वहां पर इलाज करा रहे लोगों से जानकारी प्राप्त की. फिलहाल हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है.