दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : पीएम का संसदीय कार्यालय बेचने का OLX पर विज्ञापन, चार गिरफ्तार - public relations office olx

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद उनके जनसंपर्क कार्यालय को बेचने का विज्ञापन ओएलएक्‍स (OLX) पर डाला गया था. इस मामले पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

olx
olx

By

Published : Dec 18, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 4:53 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बने उनके जनसंपर्क कार्यालय को बेचने का विज्ञापन डालने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि शरारती तत्वों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को ओएलएक्‍स (OLX) पर बिक्री के लिए डाल दिया था. ओएलएक्‍‍‍स पर पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने का विज्ञापन आने के बाद से ही चर्चा शुरू हो गई कि आखिरकार पीएम का संसदीय कार्यालय बिक क्‍यों रहा है.

पीएम के जनसंपर्क कार्यालय को बेचने का मामला

वाणिज्यिक साइट पर बेचने के लिए पीएम संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ लगाई गई थी. विज्ञापन में चार फोटो डाले गए थे. तीन फोटो जवाहर नगर स्थित जनसंपर्क कार्यालय का है. एक फोटो पुराने जनसंपर्क कार्यालय रविंद्रपुरी का है. हालांकि ओएलएक्स पर जो पता दिया गया है. वह गलत है इस पर कृष्णदेव नगर दिया गया है. जबकि जनसंपर्क कार्यालय का पता जवाहर नगर एक्सटेंशन है, जो भेलूपुर थाना अंतर्गत आता है.

पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला था विज्ञापन

कीमत साढ़े सात करोड़
ओएलएक्‍स पर डाले गए विज्ञापन में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ लगाई गई है. कार्यालय को बेचने की कीमत लगाने के साथ ही बेचने वाले का नाम लक्ष्‍मीकांत ओझा का दिया गया है.

पढ़ें :-कोविड-19 से प्रभावित साल 2020 पर पीएम ने मांगी लोगों की राय

विज्ञापन में दी गई जानकारी
ओएलएक्‍स पर विज्ञापन संख्‍या ID 1612346492 में जानकारी दी गई. विज्ञापन में हाउस का प्रकार हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, फुल फर्निश्‍ड रेडी टू मूव, लिस्‍टेड बाई डीलर, बिल्‍ड अप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्‍ट फेसिंग की जानकारी विज्ञापन के साथ दी गई है. वहीं प्रोजेक्‍ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी दिया गया है.

पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला था विज्ञापन
Last Updated : Dec 18, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details