अगरतला: त्रिपुरा के दक्षिण जिले में मटई हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सोमवार को स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के विरोध में सड़क जाम कर दिया. छात्रों और स्कूल अधिकारियों की बार-बार शिकायत के बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने पर स्कूली छात्र उत्तेजित हो गये. मटई बारहवीं कक्षा के छात्र शिक्षकों की मांग को लेकर सड़क जाम में शामिल हो गए.
उन्होंने त्रिपुरा के दक्षिण जिले के बेलोनिया उपमंडल के बेलोनिया थाना क्षेत्र के मताई बाजार इलाके की सड़कों को जाम कर दिया. इस आंदोलन के कारण बेलोनिया से श्रीनगर तक का मार्ग अवरुद्ध हो गया. इस दौरान यातायात बाधित रहा. सोमवार सुबह आठ बजे से छात्र सड़क जाम में शामिल हो गए. जाम करीब दो घंटे तक चला. हाथों में तख्तियां लिए छात्रों ने शिक्षकों की मांग के नारे लगाए.