मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोंडकर आज शिवसेना में शामिल हो गईं. उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बाद में पार्टी छोड़ दी थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने रविवार को कहा था कि मातोंडकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगी.
शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर . बता दें कि शिवसेना ने राज्यपाल बीएस कोश्यारी के पास मातोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा था. इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाडी ने 11 और नाम भेजे थे.
बाला साहब ठाकरे को नमन करती उर्मिला मातोंडकर. पढ़ें-शेहला रशीद के पिता ने डीजीपी को लिखा पत्र, बोले- बेटी एंटी नेशनल, मेरी जान को खतरा
मातोंडकर 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. बाद में उन्होंने कांग्रेस की मुंबई इकाई के कामकाज के तरीकों को लेकर पार्टी छोड़ दी थी.
बीते दिनों उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत की आलोचना की थी.