मसूरीःबॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मसूरी में अपनी अपकमिंग फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अपनी बेटी के साथ मसूरी पहुंचीं हैं. जहां अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मसूरी का प्राकृतिक सौंदर्य देखकर अभिभूत हो गई. इसके अलावा ट्विंकल मसूरी के चार दुकान और लाल टिब्बा भी गईं. जहां ट्विंकल हिमालय की श्रृखंलाओं देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं. वहीं, ट्विंकल खन्ना ने पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड से भी मुलाकात की.
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना छावनी परिषद स्थित मशहूर लेखक पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड के निवास पर भी पहुंचीं. जहां उन्होंने रस्किन बॉन्ड से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस मौके पर उन्होंने रस्किन बॉन्ड और उनके परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई. रस्किन बॉन्ड के बेटे राकेश बॉन्ड और उनकी पत्नी ने ट्विंकल खन्ना से मसूरी के बारे में पूछा. इस मौके पर रस्किन बॉन्ड ने ट्विंकल खन्ना को 'एंड टाकड अबाउट मसूरी सवाय बुक्स' भी भेंट की. रस्किन बॉन्ड के बेटे राकेश बॉन्ड ने बताया कि ट्विंकल खन्ना रस्किन बॉन्ड को मिलकर काफी खुशी दिखीं.