नई दिल्ली :अभिनेता से नेता बनीं विजयाशांति सोमवार को एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गईं. पार्टी मुख्यालय में महासचिव अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बांदी संजय कुमार की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हुईं. उन्होंने 1990 के दशक में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा से ही की थी और बाद में अन्य पार्टियों से जुड़ गई थीं.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा ही तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. विजयाशांति 80 और 90 के दशक में तेलुगू फिल्मों की सफल अभिनेत्री थीं. उन्होंने हिंदी की भी कई फिल्मों में अभिनय किया है. विजयाशांति ने इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
संसद सदस्य भी रह चुकी हैं विजयाशांति
विजयाशांति भाजपा छोड़ने के बाद टीआरएस और कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। 54 वर्षीय विजयाशांति संसद सदस्य भी रह चुकी हैं. वह अलग तेलंगाना राज्य के लिए हुए आंदोलन से भी जुड़ी रहीं. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ टीआरएस नए राज्य के लोगों के सपनों को पूरा करने में नाकाम रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नीत सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है.
यह भी पढ़ें- वरिष्ठ अभिनेत्री विजयाशांति जल्द भाजपा में हो सकती हैं शामिल
उन्होंने कहा कि वह भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद तेलंगाना में अपनी संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं. इससे पहले उन्होंने डबका विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में टीआरएस पर जीत हासिल कर लोगों को चौंका दिया था. हाल ही में पार्टी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.