हरिद्वार (उत्तराखंड):देश भर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. हर आम और खास व्यक्ति ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया. वैसे तो अमूमन बॉलीवुड स्टार बड़ी-बड़ी पार्टियों में जाकर नए साल का जश्न मनाते हैं. लेकिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने नया साल उत्तराखंड में मनाया.
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने हरिद्वार में मनाया नया साल नए साल पर हरिद्वार पहुंचीं सोनाली बेंद्रे:अपने समय की सुंदर फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे नए साल का आगाज करने के लिए धर्म नगरी हरिद्वार पहुंची. अपने बेटे और पति गोल्डी बहल के साथ उन्होंने गंगा की आरती की और अन्य धार्मिक मंदिरों के दर्शन भी किए. सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रही हैं. भारत के साथ ही उनके फैन पड़ोसी देश में भी बहुतायत में थे. पाकिस्तान का एक तेज गेंदबाज तो सोनाली बेंद्रे का दीवाना ही था.
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे परिवार के साथ गंगा आरती करते हुए पति और बेटे संग हरिद्वार आईं सोनाली बेंद्रे:नए साल के मौके पर मुंबई की चकाचौंध में में रहने वाले बॉलीवुड के तमाम स्टार बड़ी-बड़ी पार्टियों में जाकर एक दिन पहले से ही नए साल का जश्न बना रहे थे. कोई देश तो कोई विदेश में रहकर अपने परिवार के साथ समय बिता रहा था. अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपने बेटे रणवीर बहल और पति गोल्डी बहल के साथ हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार पहुंचने पर उन्होंने मां गंगा की आरती की. गंगा स्नान भी किया. इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार की सड़कों पर परिवार के साथ ई रिक्शा का मजा भी लिया.
सोनाली बेंद्रे अपने बेटे साथ गंगा स्नान के बाद सोनाली बेंद्रे ने मनसा देवी के दर्शन किए:सोनाली बेंद्रे गंगा स्नान के बाद मां मनसा देवी के दर्शन के लिए भी पहुंची. दर्शन करने के बाद वह हरिद्वार के ही एक होटल में वापस चली गईं. सोनाली बेंद्रे ने यह तमाम तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी डाली हैं. सोशल मीडिया पर सोनाली बेंद्रे की यह तस्वीर देखकर तमाम उनके प्रशंसक उनकी तारीफ कर रहे हैं.
गंगा आरती से नए साल का शुभारंभ लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी अभिनेत्री होने के बाद भी अपने परिवार के साथ आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार में जाकर नए साल का आगाज करना सोलानी बेंद्रे को और लोगों से अलग दर्शाता है. सोनाली बेंद्रे का नए साल पर धार्मिक अवतार देखकर उनके प्रशंसक बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
सोनाली बेंद्रे नए वर्ष पर हरिद्वार पहुंचीं गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का तांता:आपको बता दें नए साल के मौके पर हरिद्वार के गंगा घाटों पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. लोग गंगा के तट पर गंगा स्नान करके नए साल की शुरुआत कर रहे है. हर की पैड़ी समेत हरिद्वार के तमाम घाट गंगा स्नान से नए साल का स्वागत करने वाले श्रद्धालुओं के पटे पड़े हैं.
ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मांग रहे आशीर्वाद