उज्जैन।बाबा महाकाल का धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ ही वीआईपी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी क्रम में बुधवार अलसुबह होने वाली भस्म आरती में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक बार फिर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं. उन्होंने आरती के दौरान नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. इसके बाद उन्होंने गर्भ गृह से बाबा महाकाल को जलाभिषेक किया.
साड़ी पहनकर किया जलाभिषेक :बता दें कि फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान कई बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ चुकी हैं. सारा अली खान ने परिसर के अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर में नियम है गर्भगृह में भगवान का जलाभिषेक करते वक़्त महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती सोला पहनें. इसी नियम को ध्यान में रखते हुए सारा अली खान साड़ी पहनकर मंदिर पहुंचीं और भगवान का जल अभिषेक किया. सारा पिंक साड़ी में बेहद सुंदर नजर आ रही थीं. मंदिर समिति की ओर से पुजारी संजय गुरु व अन्य ने पूजन करवाया.