नर्मदापुरम।महीने भर बाद एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची, इस बार वे जंगल सफारी के लिए मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह के परिवार और कुछ खास लोगों के साथ पहुंची. सफारी घूमते हुए रवीना ने खूब आनंद उठाया, इसके बाद अभिनेत्री ने रात को टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज स्थित एक होटल में विश्राम किया.
रवीना को रास आया MP:फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को मध्यप्रदेश इतना रास आ रहा है कि वे बार-बार प्रदेश के टाइगर रिजर्व में सैर करने पहुंच रही है. करीब एक माह बाद ही रवीना एक बार फिर से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जंगल सफारी के लिए पहुंची. यहां उन्होंने जंगल सफारी का रोमांच लिया, इस दौरान उन्होंने वन्यप्राणियों के दीदार के साथ बाघ का भी दीदार किया. पिछली बार रवीना की जंगल सफारी के दौरान एक बाघ जिप्सी के सामने आ गया था, जिसके बाद रवीना का सतपुड़ा जंगल सफारी का दौरा काफी चर्चा में रही था. फिलहाल इस बार अभिनेत्री जंगल सफारी की जिप्सी में वनमंत्री कुंवर विजय शाह के परिवार और कुछ अन्य खास लोगों के साथ घूमते हुईं नजर आईं.