दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फोटो के शौक ने अभिनेत्री रवीना टंडन को डाला मुश्किल में, बाघ के नजदीक लेकर गईं जिप्सी, जांच के आदेश

अभिनेत्री रवीना टंडन मध्यप्रदेश से वापस अपने घर तो लौट गईं, लेकिन विवादों को सिलसिला खत्म नहीं हुआ. बीते दिनों वन्यप्राणियों के हित में आवाज उठाते हुए अभिनेत्री ने भोपाल वन विहार से एक्शन लेने की अपील की थी. वहीं अब एक वीडियो अभिनेत्री का सामने आ रहा है, जिसमें उन्होंने वन विहार के नियमों का पालन करना जरूरी नहीं समझा. वहीं वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच की बात कही है.

raveena gypsy near tiger in satpura tiger reserve
अभिनेत्री रवीना के खिलाफ शिकायत दर्ज

By

Published : Nov 29, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 4:05 PM IST

नर्मदापुरम। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पिछले कुछ दिनों से विवादों में छाई हुईं हैं. पिछले दिनों एक फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश आई हुईं अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर वन्यप्राणियों के हित में आवाज उठाई थी. साथ ही भोपाल वन विहार से एक्शन लेने की अपील की थी. वहीं अब खुद अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जहां वन विहार के नियमों को ताक पर रख कर वे जंगल सफाई के दौरान फोटो क्लिक और वीडियो लेती नजर आ रहीं है. खास बात यह है कि यह वीडियो खुद अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है.

अभिनेत्री रवीना के खिलाफ शिकायत दर्ज

बाघ के पास अभिनेत्री की जिप्सी:दरअसल, करीब 1 सप्ताह पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना में जंगल सफारी में घूमने आई फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की जिप्सी के इतने पास बाघ आने का एक वीडियो सामने आया है. जिसकी पड़ताल शुरू हो गई है. नियमों के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगल सफारी के वक्त किसी भी वाहन को वन्य प्राणियों के इतने पास लेकर नहीं जा सकते हैं. वहीं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, जिस पर लिखा है, 'Back to where my heart belongs' वीडियो में बाघ रवीना की जिप्सी के नजदीक आते हुए साफ दिखाई दे रहा है. करीब 20 मीटर तक जिप्सी को बाघ के पास लेकर जाया गया है. इसी को लेकर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन जांच के निर्देश दिए हैं. एसडीओ धीरज सिंह चौहान मामले की जांच करेंगे.

अभिनेत्री रवीना के खिलाफ शिकायत दर्ज

रवीना टंडन के Tweet के बाद एक्शन में वन विहार, बाघ पर पत्थर फेंकने वालों को किया प्रतिबंधित, गेट पर PHOTO लगाए

होगी मामले की जांच: वहीं पूरे मामले पर डिप्टी डायरेक्टर संदीप फेलोस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिनेत्री रवीना निजी प्रवास पर चूरन आई हुईं थी. प्रवास के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. इसी को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही पर्यटकों से अपील की गई है कि जंगल सफारी के दौरान वन्य प्राणियों के नजदीक ना जाएं. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात भी की है.

बांधवगढ़ टाइगर सफारी में Actress Raveena Tondon ने देखा 'बजरंग'

क्या था मामला:फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश दौरे पर थीं, इस दौरान वे अपने फुर्सत के समय में वन विहार गईं थीं, जहां उन्हें कुछ पर्यटक बाघ को पत्थर मारते नजर आए. बस इसी बात पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर करते हुए भोपाल वन विहार को एक्शन लेने की बात कही थी. वहीं मामले में वन विभाग की डायरेक्टर पद्माप्रिया बाल कृष्णा का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि "पहली दृष्टि में ऐसा नजर नहीं आ रहा है कि. कोई पत्थर उन्हें मार रहा हो, चिल्लाने की आवाज जरूर आ रही है. अगर वीडियो पूरा मिलता है तो वह इसकी जांच करेंगी, लेकिन अभी जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 4:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details