कोलकाता :पश्चिम बंगाल मेंअभिनेत्री पायल सरकार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च किया है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने खेमे को मजबूत करने में लगी हुई है. आज अभिनेत्री पायल सरकार भाजपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा और बंगाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया.
पायल सरकार भाजपा में शामिल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम करना चाहती है. बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए.
नड्डा ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी बंगाल में हम मौलिक आवश्यकताओं के लिए जूझ रहे हैं. ये कैसा बंगाल बना दिया गया? विकास की चीजें बंगाल में पहुंच नहीं रही हैं. बंगाल में विकास की चीजों को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है.
बंगाल में नड्डा ने कहा कि आज करीब 40 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है. बंगाल में 1.92 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है. इन खातों में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जी ने 500-500 रुपये की सहायता राशि भेजी है.
बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे. बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे. सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे. हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे.