जयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से उनकी नजदीकियों को लेकर खासा चर्चा में हैं. हाल ही में दोनों को मुंबई में एक साथ देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था. वहीं, शनिवार को जयपुर पहुंची अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से जब आप सांसद राघव चड्ढा को लेकर सवाल किया गया तो वो मुस्कुराती नजर आईं. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका राघव चड्ढा के साथ कोई फ्यूचर प्लान नहीं है, लेकिन अगर हुआ तो वो जरूर बताएंगी.
दरअसल, राजधानी में फिक्की फ्लो की ओर से एक होटल में आयोजित फैशन शो में अभिनेत्री शामिल हुईं. जिसमें वो रैंप पर वॉक करती भी नजर आईं. साथ ही पॉपअप शो के दौरान उनसे पूछे गए सवालों का उन्होंने खुलकर जवाब दिया. फ्लो की चेयरपर्सन मुद्रिका धोका की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए परिणीति ने कहा कि जो चीज आपके मन को शांति देती है, आपको वही करना चाहिए.
प्राथमिकता के बारे में सोचने की जरूरतःउन्होंने कहा कि आज हमें हमारी प्राथमिकता के बारे में सोचने की जरूरत है. साथ ही यह भी निर्धारित करने की जरूरत है कि हमारे लिए भला क्या जरूरी है, जो जरूरी है, वही करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी ह्यूमन बीइंग हैं. ऐसे में जीवन के उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं, लेकिन खुद को शांत रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में वो इसके लिए नियमित रूप से मेडिटेशन करती हैं. उनका मानना है कि लाइफ में हमेशा बैलेंस रखना जरूरी है और मेडिटेशन करके मस्तिष्क को शांत रखा जा सकता है. परिणीति ने बताया कि वो रोज सुबह पांच बजे उठती हैं. इस पर कई बार लोग पूछते हैं कि अरे आप सुबह उठ जाती हो, उन्हें सुनकर हंसी भी आती है.