दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राघव और परिणीति पहुंचे उदयपुर, लोगों का हाथ हिलाकर किया अभिवादन स्वीकार

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा अपनी शादी के आज उदयपुर पहुंच चुके हैं. उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका पंजाबी अंदाज में स्वागत किया गया.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 2:14 PM IST

Raghav and Parineeti arrived Udaipur
Raghav and Parineeti arrived Udaipur

राघव और परिणीति पहुंचे उदयपुर

उदयपुर.बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा आज उदयपुर पहुंच गए हैं. उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका पंजाबी थीम पर स्वागत किया गया. राघव और परिणीति के साथ उनके परिवार के लोग भी उदयपुर एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. एयरपोर्ट के बाहर निकलने पर राघव और परिणीति ने वहां मौजूद लोगों को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद दोनों अलग-अलग गाड़ियों से अपने अपने होटल की ओर रवाना हो गए.

परिणीति और राघव हुए होटल के लिए रवाना :इस दौरान उदयपुर एयरपोर्ट पर परिणीति जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर निकली तो बाहर मौजूद उनके प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया. परिणीति ने भी वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान परिणीति रेड कलर के सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. तो वहीं राघव ब्लैक कलर की शर्ट और ब्लू कलर का पैंट पहने हुए थे. एयरपोर्ट से दोनों लोग अपने अपने होटल के लिए रवाना हो गए. इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. परिणीति चोपड़ा जहां होटल लीला पैलेस के लिए रवाना हुई तो वहीं राघव ताज लेक पैलेस के लिए रवाना हुए. जहां कल से शादी की रस्में शुरू होगी.

पढ़ें Ragneeti Wedding : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज आएंगे उदयपुर, 4 CM बनेंगे शादी में मेहमान, पंजाबी स्टाइल में होगा स्वागत

एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत :परिणीति और राघव का एयरपोर्ट पहुंचने पर पंजाबी थीम से स्वागत किया गया. इस दौरान पंजाबी भांगड़ा और ढोल-नगाड़ा की झंकार सुनाई दी. तो वहीं एयरपोर्ट के बाहर भी विशेष सजावट की गई थी. बता दें कि आगामी 24 सितंबर को राघव और परिणीति शादी के बंधन में बंधेंगे. आज से ही शाही शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों का सिलसिला शुरू होगा. वहीं एयरपोर्ट पर दोनों के पहुंचने के साथ ही भारी सिक्योरिटी बंदोबस्त भी देखने को मिली. राजस्थान पुलिस के साथ साथ पंजाब पुलिस के जवान भी तैनात दिखाई दिए. इस दौरान राजस्थान की मेहमान नवाजी देखकर दोनों खुश नजर आ रहे थे.

पढ़ें Parineeti Raghav Engagement Video : सगाई के बाद पहली बार कैमरे के सामने आये राघव और परिणीति, देखें वीडियो

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्यक्रम :कलयानी23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी, लीला पैलेस में 3:30 बजे जयमाला होगा. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी. वहीं 24 सितंबर की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन का भी आयोजन होगा. उसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक रिसेप्शन रखा गया है. परिणीति और राघव चड्ढा की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ कई गणमान्य नेता भी जुटेंगे. शादी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ आप पार्टी के अन्य नेता भी जुटेंगे.

पढ़ेंAAP सांसद राघव चड्ढा से नजदीकी के सवाल पर मुस्कुराई परिणीति चोपड़ा, कह दी ये बड़ी बात

शाही शादी में 100 सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे और फोन कैमरे भी टेप होंगे : शाही शादी में एकदम टाइट सिक्योरिटी होगी. शादी के वेन्यू पर 100 पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात कर दिए गए हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन होटल लीला पैलेस पिछोला झील के बीच में बना है. झील के बीच में चार से पांच बोटों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे. इन होटलों की जेट्टी नाव पहुंचने तक बनाया जाने वाला प्लेटफार्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी तैनात की गई है. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से शहर में 15 स्थानों पर नाकाबंदी प्वाइंट भी बनाए हैं. वहां सुरक्षा की पूरी निगरानी होगी. शाही शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक न हों, इसके लिए खास तैयारी की गई है. होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर नीले रंग का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो या फोटो न ले सकें.

Last Updated : Sep 22, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details