नई दिल्ली:फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही सोमवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. नोरा महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में सुनवाई के लिए सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कोर्ट पहुंची. नोरा फतेही सोमवार सुबह जब कोर्ट पहुंची तो उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे. 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ चार्जशीट में जैकलिन फर्नांडीस को भी आरोपी बनाया है.
जैकलिन फर्नांडीस पर दर्ज कराए गए मानहानि मामले में नोरा फतेही ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि जैकलिन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर पर चल रहे 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें बली का बकरा बनाया गया था. इस मामले में शामिल लोगों से उनका कोई संबंध नहीं है. जैकलिन ने मुझे गोल्ड डिगर बोला है. साथ ही मुझ पर एक ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है. जैकलिन ने अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले से ध्यान हटाने के लिए उनका नाम शामिल किया है. इसकी वजह से उन्हें मानसिक समस्याएं भी हुई है. साथ ही उनकी छवि को खराब करने के लिए कई बयान दिए हैं. इससे उनकी छवि और करियर को काफी नुकसान हुआ है. इसलिए उन्होंने यह मानहानि का केस दर्ज कराया है. पिछले 8 सालों में उन्होंने जो समस्या सुकेश और जैकलिन के साथ नाम जोड़ने से झेली है, उसका वह मुआवजा चाहती हैं.
नोरा फतेही ने जैकलिन पर किया मानहानि केसःजैकलीन ने सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कही थी. इससे पहले पांच जुलाई को अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी इसी मामले में कोर्ट में पेश हुई थीं. अभिनेत्री जैकलिन ने ही सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कही थी. ऐसा कहने पर मनी लांड्रिंग मामले में घसीटने का आरोप लगाते हुए नोरा फतेही ने जैकलिन पर मानहानि का केस दायर किया है. नोरा फतेही ने जैकलिन पर मनी लांड्रिंग मामले में घसीटने और सुकेश के साथ नाम जोड़ने को लेकर यह केस किया है. नोरा द्वारा केस दायर करने के मामले में भी जैकलिन पटियाला हाउस कोर्ट में चक्कर लगा रही है.