शिमला: कांगड़ा जिला के बैजनाथ स्थित विश्वविख्यात प्राचीन शिव मंदिर से जुड़े पोशाक विवाद में कंगना रनौत ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बालीवुड अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए कहा कि ऐसे मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए. दरअसल, बैजनाथ शिव मंदिर में एक लड़की छोटे पोशाक पहन कर पहुंची थी. इस दौरान किसी ने उसकी फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. उसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी.
मंदिर में ड्रेस कोड की वकालत करते हुए लोग कमेंट करने लगे कि धार्मिक स्थलों में ऐसे कपड़े पहनकर आने से परहेज करना चाहिए. अब हिमाचल से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्वीट में कंगना ने निजी अनुभव भी साझा किया है. कंगना ने कहा ये पश्चिमी परिधान है, जिन्हें गोरे लोगों ने बनाया और बढ़ावा दिया है. एक बार वेटिकन यात्रा के दौरान मैंने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी थी और मुझे वैटिकन परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया गया था.
कंगना ने कहा मुझे अपने होटल वापस जाकर कपड़े बदलने पड़े थे. ऐसे जोकर लोग जो नाइट ड्रेस और कैजुअल पोशाक पहनते हैं. वास्तव में आलसी प्रकृति के होते हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसे लोगों की कोई और मंशा होती है, लेकिन इस किस्म के मूर्ख लोगों के लिए धार्मिक स्थलों में प्रवेश के सख्त नियम होने चाहिए.
बैजनाथ शिव मंदिर पोशाक विवाद पर कंगना रनौत का ट्वीट ये भी पढ़ें:हिमाचल के शिव मंदिर बैजनाथ की वायरल हुई एक ऐसी फोटो, यूजर्स में छिड़ गई मंदिर में ड्रेस कोड की बहस ! उल्लेखनीय है कि कांगड़ा जिला के प्राचीन शिव मंदिर में आपत्तिजनक पोशाक के साथ पहुंची एक लड़की की फोटो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अधिकांश लोगों का कहना है कि मंदिरों में प्रवेश के लिए सभ्य पोशाक होनी चाहिए. मंदिर आस्था के लिए है न कि किसी तरह के दिखावे के लिए. कई यूजर्स ने कहा कि देवभूमि हिमाचल के मंदिरों में इस तरह के तत्वों को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ धाम में शरारती तत्वों द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा हरिद्वार में गंगा के किनारे भी हुक्का पीने के दृश्य देखने को मिल चुके हैं. हिमाचल में इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन भी चौकस हुआ है.