दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kangana Ranaut Birthday : कंगना रनौत ने शेयर किया बर्थडे मैसेज, लोगों से मांगी माफी, कहा- 'मैं क्षमा चाहती हूं' - Actress kangana ranaut

कंगना रनौत ने अपने बर्थडे पर अपने फैन्स और दुश्मनों के लिए एक पोस्ट शेयर किया (Kangana Ranaut Birthday) है. उन्होंने अपने बयानों से आहत होने वाले सभी लोगों से माफी मांगी.

Kangana Ranaut Birthday
Kangana Ranaut Birthday

By

Published : Mar 23, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:35 PM IST

कंगना ने क्या कहा, सुनिए...

उदयपुर. बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचीं. वह यहां अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने आई हैं. कंगना के जन्मदिन को लेकर लगातार उनके प्रशंसकों की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. कंगना ने भी अपने जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करने के साथ अपने विरोधियों पर कटाक्ष किया.

कंगना रनौत बुधवार को लेक सिटी उदयपुर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने उदयपुर की पिछोला झील से एक बेहद खूबसूरत वीडियो भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला था. कंगना रनौत ने कहा कि आज जन्मदिन के अवसर पर अपने माता-पिता का आभार देना चाहूंगी. मेरे माता-पिता मेरी कुलदेवी अंबिका माता, जिन्होंने मुझे जन्म दिया. साथ ही मेरे सभी गुरु खासकर आध्यात्मिक गुरु, सतगुरु जी, स्वामी विवेकानंद जी, इसके अलावा सभी प्रशंसक शुभचिंतक और मेरे साथ काम करने वाले सभी लोगों का मैं धन्यवाद देना चाहूंगी.

कंगना ने अपने जन्मदिन पर अपने विरोधियों को भी याद करते हुए कहा कि जिन्होंने मुझे आराम नहीं करने दिया. इस दौरान चाहे मुझे कितनी भी सफलता मिली. ऐसे में इन लोगों ने मुझे लगातार सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा. मुझे लड़ना सिखाया. ऐसे में मैं उनकी भी हमेशा आभारी रहूंगी. वहीं, कंगना अपनी विचारधारा को लेकर कहा कि मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण बहुत सरल है, ऐसे में सदैव सभी का अच्छा ही चाहती हूं. लेकिन इसके बावजूद भी मैंने कभी देश हित में फिल्म के माध्यम से कुछ गलत कहा हो जिससे ठेस पहुंची हो उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं. भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से मुझे बहुत सौभाग्यशाली जीवन मिला है.

पढ़ें :Kangana Ranaut Birthday : कंगना रनौत ने बर्थडे पर दिल से दिया संदेश, बोलीं- पेरेंट्स के साथ शत्रुओं का भी आभार

कुलदेवी की करेंगी दर्शन : कंगना अपने जन्मदिन के अवसर पर कुलदेवी और माता अंबिका के दर्शन करेंगी. साथ ही उनका राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित भगवान श्रीनाथजी के मंदिर जाने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी कंगना पिछले वर्ष उदयपुर आ चुकी हैं अपने भाई के शादी के बाद उनका सपरिवार माता अंबिका के दर्शन के लिए पहुंचा था.

भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन

जन्मदिन पर भगवान श्रीनाथ जी के लिया आशीर्वाद : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत अपने जन्मदिन के अवसर पर भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन करने के लिए पहुंचीं. राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए, जहां मंदिर परंपरानुसार उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया गया. मीडिया से बातचीत में कंगना ने बताया कि श्रीनाथ जी के दर्शन कर उन्हें शांति व सुकून प्राप्त हुआ है और बार-बार यहां आने का मन होता है. वहीं, उन्होंने युवाओं से देश की प्रगति में सहयोग करने की अपील की. कंगना दर्शनों के बाद कुछ देर बाजारों में रुकीं, जहां उन्होंने अपने घर के लिए श्रीनाथ जी की छवि ली, फिर उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गईं.

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details