नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing of Delhi Police) (ईओडब्ल्यू) सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस (sukesh chandrashekhar money laundering case) में सुबह 11 बजे पूछताछ करेगी. इससे पहले, ईओडब्ल्यू ने जैकलीन से बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. उनके साथ उनकी सहयोगी पिंकी ईरानी भी थी.
ईओडब्ल्यू ने जैकलीन के बाद गुरुवार को एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी. नोरा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ हुई थी. उनका सामना पिंकी ईरानी से भी कराया गया. दिल्ली पुलिस ने नोरा से सुकेश चंद्रशेखर से संबंध और मुलाकात को लेकर सवाल पूछे थे.
बता दें, नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीस को पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. सुकेश ने दोनों अभिनेत्रियों को महंगी कारें व तोहफे उपहार के तौर पर दिए. इस मामले में नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय भी पहले पूछताछ कर चुका है.
गौरतलब है कि चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.