दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए फिर सोमवार को बुलाया - एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज

दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस (sukesh chandrashekhar money laundering case) में सुबह 11 बजे पूछताछ करेगी.

सुकेश से शादी करना चाहती थी जैकलीनः
सुकेश से शादी करना चाहती थी जैकलीनः

By

Published : Sep 18, 2022, 8:49 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing of Delhi Police) (ईओडब्ल्यू) सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस (sukesh chandrashekhar money laundering case) में सुबह 11 बजे पूछताछ करेगी. इससे पहले, ईओडब्ल्यू ने जैकलीन से बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. उनके साथ उनकी सहयोगी पिंकी ईरानी भी थी.

ईओडब्ल्यू ने जैकलीन के बाद गुरुवार को एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी. नोरा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ हुई थी. उनका सामना पिंकी ईरानी से भी कराया गया. दिल्ली पुलिस ने नोरा से सुकेश चंद्रशेखर से संबंध और मुलाकात को लेकर सवाल पूछे थे.

बता दें, नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीस को पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. सुकेश ने दोनों अभिनेत्रियों को महंगी कारें व तोहफे उपहार के तौर पर दिए. इस मामले में नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय भी पहले पूछताछ कर चुका है.

गौरतलब है कि चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

सुकेश से शादी करना चाहती थी जैकलीन.

सुकेश से शादी करना चाहती थी जैकलीनःमहाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन फर्नांडिस ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया था. जैकलीन ने खुलासा किया कि सुकेश उनके सपनों का राजकुमार था और वह उससे शादी करना चाहती थी. ईडी की चार्जशीट से पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपए के बेशकीमती उपहार और कई महंगी जूलरी गिफ्ट में दी हैं और सुकेश-जैकलीन की पर्सनल बातों से भी पर्दा उठा है.

ये भी पढ़ेंः जैकलीन-नोरा संग ठग सुकेश के 'शिकार' में फंसी ये 4 नई एक्ट्रेस कौन? यहां जानें

कई रसूखदार लोगों को चंद्रशेखर ने ठगाः चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इनमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं.

ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपए के धनशोधन मामले में फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details