रायपुर:ध्रुव और चित्राशी की शादी 4 फरवरी को बिलासपुर में होने जा रही है. फिल्म अभिनेत्री चित्राशी रावत ने शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी कोमल चौटाला का किरदार निभाया था. इसके साथ ही कोमल ने कई फिल्मों में काम किया है, चित्राशी रावत देहरादून की रहने वाली है.
ऐसे हुई मुलाकात:ध्रुवादित्य भगवानानी और चित्राशी रावत की मुलाकात 10 साल पहले एक फिल्म सेट पर हुई थी. फिल्म " प्रेममयी" के सेट पर यह दोनों साथ काम कर रहे थे. यह मुलाकात प्यार में बदली और अब दोनों 4 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
कौन है ध्रुवादित्य भगवानानी:ध्रुवादित्य भगवानानी रायपुर के रहने वाले हैं. वे फिल्म उद्योग में एक अभिनेता और लेखक के तौर पर मुंबई में कार्य कर रहे हैं. ध्रुवादित्य ने रेडियो जॉकी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद कुछ वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है. वर्तमान में एक अभिनेता और लेखक के रूप पर वे मुंबई में रहकर काम कर रहे हैं.
क्या कहना है ध्रुव के पिता का:ध्रुव के पिता अधीर भगवानानी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि "दोनों लंबे समय से एक दूसरे को चाहते हैं. 4 फरवरी को उनका विवाह बिलासपुर में होने जा रहा हैं. चित्राशी बहुत अच्छी लड़की है और अब वह हमारे परिवार का हिस्सा बनने जा रही है. परिवार के सभी लोग बहुत खुश हैं."