दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में अभिनेत्री पर हमला, छीना माेबाइल फोन - phone snatched in Telangana by Actress

तेलंगाना के हैदराबाद में तेलुगु फिल्म जगत की अभिनेत्री शालू चौरसिया पर एक अज्ञात शख्स द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. बदमाश ने अभिनेत्री का माेबाइल फोन छीन लिया.

तेलंगाना
तेलंगाना

By

Published : Nov 15, 2021, 7:56 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के हैदराबाद में टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म जगत की) अभिनेत्री शालू चौरसिया पर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया और उनका फोन छीन लिया.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम की है जब अभिनेत्री पार्क में सैर कर रही थी. उन्हें घटना में मामूली चोटें आई हैं, क्योंकि उन्होंने मोबाइल फोन छीने जाने का विरोध किया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री ने अपनी तहरीर में कहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके चेहरे पर वार किया और उनका फोन छीन कर भाग गया.

पुलिस ने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूट) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

पढ़ें :मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को छात्रा ने पकड़ा, पिटाई का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details