दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Actress Archana Gautam बाेलीं- प्रियंका गांधी कहेंगी ताे चुनाव लड़ेंगी, फिलहाल करियर पर है फाेकस - बिग बॉस कंटेस्टेंट

अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम रियलिटी शो से सबका दिल जीत चुकी हैं. मेरठ की मूल निवासी अर्चना गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्हाेंने भविष्य की रणनीतियाें काे भी साझा किया.

Etv Bharat
अर्चना गौतम archana gautam interview ETV interview with Archana Gautam Bollywood news archana gautam news Big Boss fame Archana Gautam

By

Published : Feb 21, 2023, 1:43 PM IST

अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम की ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत

मेरठ :एक चैनल के चर्चित रियलिटी शो से सुर्खियाें में आईं अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. करियर काे लेकर अपनी रणनीतियां बताईं, राजनीतिक सफर काे लेकर भी खुलकर चर्चा की. इसके अलावा शो से जुड़े कई अनुभव भी साझा किए. कहा कि शो में जनता का काफी प्यार मिला. वे फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहेंगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहेंगी तो 2024 में वह लाेकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में उतरेंगी. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश...

हाल ही में सम्पन्न हुए एक चैनल के चर्चित रियलिटी शो से यूपी के मेरठ की मूल निवासी अर्चना गौतम ने लाेगाें का ध्यान खींचा. हालांकि वह विनर बनने से चूक गईं. इसके बावजूद अपने अनोखे डायलॉग और अंदाज के लिए वह पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक चर्चाओं में बनी रहीं. वह शो में एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर भी डटी रहीं. वह मेरठिया लहजे में साथी प्रतिभागियों से कई बार भिड़ती भी देखी गईं. मेरठ पहुंचने पर अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम ने कई मुद्दाें पर अपनी राय रखी.

रियलिटी शो ने बदल दिया जीवन : अर्चना गौतम ने कहा कि बिग बॉस 16 ने उनकी लाइफ को बदल दिया है. वह बताती हैं कि जब वह उस रियलिटी शो में गईं थीं तो लोगों ने कहा था कि एक से 2 हफ्ते में वह बाहर निकल जाएंगी. बकौल अर्चना 'मैं निकली लेकिन वापस गई, काफी कुछ सीखा वहां. वहां रहकर जीवन को एक दिशा मिली. कई बार ऐसे भी हालात आए जब लोगों ने उन्हें देहाती तक कह दिया, लेकिन उन्हें उन सब बातों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. जब पड़ा तो वह अपना भड़ास भी निकाल देती थीं'

शो में नहीं की एक्टिंग, जैसी थी वैसी ही रही :बातचीत के दौरान अर्चना गाैतम ने अपने कई डायलॉग भी सुनाए. वह कहती हैं कि उनके द्वारा जो बोला गया वे मेरठ के ही डायलॉग हैं. उन्हें नहीं पता था कि लोगों को वही चीज ज्यादा पसन्द आएगी. अर्चना कहती हैं कि रियलिटी शो में सभी हरदम एक्टिंग करते थे, वह बिल्कुल उस तरह से रहने की कोशिश कर रही थीं, जैसे सामान्य तौर पर घर में रहती हैं. उसी वजह से उनके मेरठिया लहजे की चर्चाएं होती रहीं. अर्चना कहती हैं कि वह शाे में बिना मेकअप के भी रहती थीं.

लाेगाें का दिल जीतने में रही कामयाब :अर्चना ने बताया कि शाे में भले ही उनकी काेई पोजिशन न रही हाे, लेकिन लोगों का दिल जीतने में वह कामयाब रहीं. नेता और अभिनेता में भी जनता ओरिजिनल चीज देखना चाहती है. जो मेरी originality है, उसी ने मुझे इतना काबिल बनाया. बिग बॉस की फटकार को लेकर वह कहती हैं कि ज्यादातर उनकी तारीफ ही हुई है. एक-दो बार ही फटकार पड़ी. बाकी कंटेस्टेंट को काफी फटकार वहां लगी. अर्चना ने बताया कि कई प्रोजेक्ट्स को लेकर उनकी बात चल रही है. जल्द ही वे इसका खुलासा करेंगी.

प्रियंका गांधी के खिलाफ नहीं सुन सकती एक शब्द :अर्चना ने बताया कि रियलिटी शो में जब वह थीं तो उस दौरान उनकी नेता प्रियंका गांधी को लेकर कुछ टिप्पणी की गई थी. इस पर वहां उन्हें भी दीदी कहकर चिढ़ाने की कोशिश होती थी. वह कहती हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि शो में हाथ उठाने पर बाहर जा सकते थे. मेरे नेता के खिलाफ मैं एक शब्द नहीं सुन सकती हूं. अर्चना ने कहा कि उन्होंने PR किया नहीं था. कई कंटेस्टेंट की PR की टीमें सक्रिय थीं. वहां जाने से पहले उन्हाेंने कभी शाे नहीं देखा था.

प्रियंका गांधी ने रायपुर में बुलाया :अर्चना ने बताया कि अभी रायपुर में कांग्रेस का सम्मेलन चल रहा है. वहां वह 25 फरवरी को जा रहीं हैं, उन्हें प्रियंका गांधी ने बुलाया है. वह अपने नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने जा रहीं हैं. कहा कि बुरे वक्त में दीदी ने साथ दिया है. वह कभी प्रियंका का साथ नहीं छोड़ेंगी, उनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलती रहेंगी. 2024 में चुनाव लड़ेंगी कि नहीं, इस सवाल के जवाब में वह कहती हैं कि प्रियंका गांधी चाहेंगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी. उससे पहले वह चाहती हैं कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएं.

सियासत में छाए किसी मुद्दे की जानकारी नहीं :अर्चना गौतम बताती हैं कि अगर उन्हें यह पता चल जाता था कि वह शो में अच्छी चल रहीं हैं, उन्हें पसन्द किया जा रहा है तो वह बवाल मचा देती थीं, न समाचार पत्र, न मोबाइल, साढ़े 4 महीने में सियासत और बाहर क्या हाे रहा है, इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं चल पा रहा था. ये भी नहीं पता था कि अभिनेत्री आलिया भट्ट को बेटी पैदा हुई है या बेटा.

जानिए कौन हैं अर्चना गौतम :अर्चना गौतम 2022 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टिकट दिया था. 27 वर्ष की अर्चना गौतम बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर की लीड रोल वाली मूवी हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्म भी कर चुकी हैं. इसके अलावा अर्चना कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी रोल कर चुकी हैं. 2018 में अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी जीता था. अपनी बोल्ड छवि से उनके फॉलोवर्स की संख्या भी काफी है.

यह भी पढ़ें :यूपी के इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों का करना पड़ता है नामकरण, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details