तिरुपति (आंध्रप्रदेश): हिंदी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस और कांग्रेस की राजनेता अर्चना गौतम ने तिरुपति तिरुमला देवस्थानम पर श्रद्धालुओं को परेशान करने और दर्शन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ( TTD) से मिली जानकारी के अनुसार, एक सितंबर को तिरुपति मंदिर में दर्शन करने आई थीं. जबकि उन्होंने 31 अगस्त के लिए तीन सौ रुपये वाला स्पेशल दर्शन का टिकट लिया था. उत्तर प्रदेश की अभिनेत्री अर्चना गौतम के पास केंद्रीय मंत्री का लेटर भी था, जिसमें ब्रेक दर्शन की सिफारिश की गई थी. अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ( TTD) पहुंचने पर उन्हें दर्शन नहीं करने दिया गया और ब्रेक दर्शन कराने के नाम पर 10 हजार 500 रुपये की डिमांड की गई.
इस पर स्टाफ और एक्ट्रेस अर्चना गौतम के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस घटना के बाद अर्चना गौतम ने अपने ट्विटर पर तिरुमाला की यात्रा के दौरान हुई घटनाओं के सेल्फी वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में उन्होंने विवादित बयान भी दिया है. वीडियो में वह यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि मंदिर प्रशासन 10,500 रुपये में ब्रेक दर्शन टिकट बेचकर डकैती कर रहा है.