धनबादःअभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Actress Aishwarya Rai photo ) की खूबसूरती से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन मिस वर्ल्ड रह चुकीं इस अभिनेत्री की खूबसूरती BBMKU की छात्रा के लिए मुसीबत हो गई है. अब ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो की वजह से मंगलवार को पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में होने वाली अर्थशास्त्र विषय की उसकी परीक्षा पर खतरा मंडराने लगा है. अपने भविष्य को बचाने के लिए छात्रा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शुकदेव भोई से गुहार लगाने पहुंची, हालांकि कोई समाधान नहीं निकला.
ये भी पढ़ें-लॉ कॉलेज धनबाद में आजसू का धरना, प्राचार्य को हटाने की मांग, लगाया अनपढ़ होने का आरोप
दरअसल, धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की पीजी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से होने वाली है. इसमें विश्वविद्यालय की छात्रा काजल कुमारी के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में होनी है. इसके लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. जब छात्रा ने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाला तो उसके होश उड़ गए. उसके एडमिट कार्ड पर ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो है. हस्ताक्षर भी उसके नहीं हैं. ऐसे में उसके परीक्षा देने पर रोक लगने का खतरा है. इससे वह समस्या के समाधान के लिए यूनिवर्सिटी के एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भटक रही है.
आवेदन पत्र पर सही था फोटो, फिर कब हुई गड़बड़ीःबड़ी बात यह है कि छात्रा ने फॉर्म भरते वक्त परीक्षा फॉर्म का जो प्रिंट आउट लिया है, उसमें उसकी फोटो सही है. इससे फॉर्म भरने के बाद या तो कैफे में फॉर्म भरने वाले शख्स की ओर से गड़बड़ी किए जाने की आशंका है या तो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैकिंग की आशंका है. काजल कुमारी का कहना है कि गलती या अपराध किसी का हो, लेकिन उसे परीक्षा देने से न रोका जाए, वरना उसका भविष्य प्रभावित होगा. इसको लेकर उसने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शुकदेव भोई से भी गुहार लगाई है.
छात्रा के आवेदन और एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री की अलग-अलग फोटोः रविवार को पीजी अर्थशास्त्र की छात्रा काजल कुमारी ने साइबर कैफे से अपना एडमिट कार्ड निकाला, एडमिट कार्ड देखते ही उसके पैर तले जमीन खिसक गई, उस पर छात्रा के नाम और अन्य सभी डिटेल्स हैं पर तस्वीर और हस्ताक्षर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के हैं. उसने दोबारा खुद के भरे गए आवेदन फार्म को ऑनलाइन देखा और उसका भी प्रिंट आउट निकाला. आवेदन फॉर्म में भी ऐश्वर्या की तस्वीर और हस्ताक्षर हैं. हालांकि एडमिट कार्ड और परीक्षा फॉर्म में लगी ऐश्वर्या राय की तस्वीरें अलग-अलग हैं. अब छात्रा इसे लेकर परेशान है कि कहीं उसे परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका तो नहीं जाएगा.
छात्रा के एडमिट कार्ड पर फोटो विश्वविद्यालय में शिकायतः इधर, छात्रा ने विश्वविद्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो मामले की पड़ताल शुरू हुई है. विश्वविद्यालय फिलहाल इसे तकनीकी गड़बड़ी मान रहा है. वहीं छात्रा काजल विश्वविद्यालय से गुहार लगा रही है कि मंगलवार से परीक्षा शुरू हो रही है, ऐसे में एडमिट कार्ड में आ रही समस्या के कारण उसे परीक्षा देने से न रोका जाय. जब साइबर कैफे से फॉर्म भरते समय सबकुछ ठीक था तो अब एडमिट कार्ड में किसी दूसरे का फोटो आ रहा है तो यह बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग की गलती है.
क्या बोले कुलपतिः इधर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ. शुकदेव भोई का कहना है कि तकनीकी कारणों से एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की आशंका है. इसकी जांच के लिए तुरंत परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के कर्मचारियों को जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही छात्रा को किसी तरह परीक्षा में बैठने से नहीं रोका जाय, इसके लिए कर्मियों को तुरंत छात्रा की समस्या का निदान करने का आदेश दिया है. कुलपति ने यह भी कहा कि छात्रा ने किसी छात्र के माध्यम से फॉर्म को भरा है. उसकी भी गड़बड़ी हो सकती है.
क्या कहते हैं छात्र नेताः वहीं आजसू छात्र संघ के अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि आज छात्रा के माध्यम से जानकारी मिली है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा तो छात्रा की तस्वीर की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर और हस्ताक्षरयुक्त एडमिट कार्ड जारी हुआ था. उसके बाद फिर से सर्च करने पर वही एडमिट कार्ड मिला मगर ऐश्वर्या राय बच्चन की दूसरी तस्वीर आवेदन पर मिली. यह या तो विश्वविद्यालय की गलती है या फिर विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक किया गया है. इसकी जांच की जानी चाहिए.