इंदौर।फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान और फिल्म अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके-जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी हैं. वे प्रमोशन के लिए उत्तरप्रदेश के लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने हनुमान सेतु में माथा टेका था, इसके अलावा जयपुर भी गए थे. वहीं बुधवार को विक्की कौशल और सारा अली खान मध्यप्रदेश पहुंचे. जहां सारा अली खान पहले पहले उज्जैन पहुंची. महाकाल मंदिर में उन्होंने पूजा-अभिषेक किया. इसके बाद दोनों मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर पहुंचे. इस दौरान दोनों स्टार खूब मस्ती करते नजर आए. पहले तो उन्होंने अपनी आने वाली मूवी के गाने पर डांस किया. इसके बाद छप्पन के जायकों का स्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कई तरह की बातों का जिक्र दोनों स्टार ने किया.
मंदिर और मस्जिद शिद्दत से जाती हूं: फिल्म अभिनेता विक्की कौशल व सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के चलते दोनों सेलिब्रिटी इंदौर पहुंचे. इस दौरान जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की तो वहीं कई तरह की बातों का जिक्र भी किया. मंदिर जाने पर ट्रोल होने के सवाल पर अभिनेत्री सारा ने कहा कि मैं अपने काम को काफी सीरियस लेती हूं और मैं काम जनता के लिए करती हूं. अगर जनता को मेरा काम अच्छा नहीं लग रहा तो मुझे बुरा लगेगा, लेकिन जो मेरी निजी जिंदगी में क्या मान्यता है, मैं क्या करती हूं यह मेरा निजी मामला है. सारा अली खान ने कहा कि मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाती हूं, जितना बगला साहब और बाबा महाकाल मंदिर जाती हूं. मुझे जहां जाना है मैं जाती रहूंगी, जिसको भी जो भी बोलना है, वह बोल सकता है. मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन जहां भी हम जाते हैं, वहां की ऊर्जा सबसे ज्यादा जरुरी होती है. सारा अली खान ने कहा कि मेरी मान्यता हटके है और लोगों से मैं बचके रहती हूं. वहीं इस दौरान विक्की कौशल ने भी सारा अली खान का सपोर्ट करते हुए कहा कि एक और चीज होती है कि जो ट्रोल करता है. उससे क्यों सवाल किए जाते हैं, जबकि जो ट्रोल कर रहा है सवाल तो उससे पूछा जाना चाहिए.