कारवार समुद्र में डूब रहे थे अभिनेता, बीच स्टाफ ने बचाया - drowning in the sea
कुमता तालुक के गोकर्ण में कुडले समुद्र तट पर एक फिल्म अभिनेता समुद्र में तैरने के दौरान डूबने लगा था जिसे गोकर्ण एडवेंचर ऑर्गनाइजेशन के स्टाफ और लाइफगार्ड ने बचा लिया.
कारवार:कुमता तालुक के गोकर्ण में कुडले समुद्र तट पर एक घटना हुई. एक फिल्म अभिनेता समुद्र में तैरने के दौरान डूबने लगा था जिसे गोकर्ण एडवेंचर ऑर्गनाइजेशन के स्टाफ और लाइफगार्ड ने बचा लिया. अभिनेता की पहचान हैदराबाद के फिल्म निर्माता अखिल राज (26) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जब वह समुद्र में तैरने गया, तो उनकी एक एड़ी कहीं फंस मई और वह डूबने लगे. यह देख गोकर्ण एडवेंचर ऑर्गनाइजेशन के स्टाफ और लाइफगार्ड ने जाकर जूट स्की वॉटर बाइक से उसे छुड़ाया. गोकर्ण थाने में मामला दर्ज किया गया है.