सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी यादें सहरसा:सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बिहार के रहनेवाले थे. वे अखिरी बार जब बिहार आए थे तो अपने भाई और भाभी से मिलने सहरसा भी गए थे. यहां उन्होंने अपनी मां की मन्नत को पूरा करने के लिए कुल देवी की पूजा की और फिर क्रिकेट खेला था. क्रिकेट खेलते हुए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो आज भी लोगों के मोबाइल फोन में मौजूद है. उनके साथ ली गई सेल्फी लोगों ने संभाल कर रखी हैं. 14 जून, 2020 को सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुशांत की जयंती पर पर उन्हें याद कर उनके दोस्त और रिश्तेदार भावुक हो उठते हैं.
ये भी पढ़ें: SSR Suicide Case : बोले नीरज बबलू- 'मेरा भाई नहीं कर सकता सुसाइड, शिंदे सरकार कर रही निष्पक्ष जांच'
बॉलीवुड के धोनी ने जब सहरसा में लगाए थे चौके-छक्के: सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार 13 मई 2019 को बिहार के सहरसा स्थित अपने गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने कुल देवी की पूजा की. इसके बाद वे सीधे गांव में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने पहुंच गए. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेट खेलता देखने के लिए आसपास के कई गांव के लोग वहां पहुंच गए. उनका अंदाज बिल्कुल धोनी की तरह ही था. जाउन टू अर्थ सुशांत देसी अंदाज में क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान सुशांत ने खूब चौके छक्के लगाए. इन यादों को सहरसावासियों ने आज भी संजोए रखा हैं.
"आखिरी बार सुशांत जब सहरसा आए थे, तो हमलोगों ने खूब मस्ती की थी. उन्होंने यहां क्रिकेट खेला था और खूब चौके छक्के मारे थे और कई गेंदों को गुम कर दिया था. सुशांत ऐसे शख्स थे जो अपनी बोली से किसी को भी अपना बना लेते थे. यहां वे पांच दिन रूके और अपने व्यवहार से पूरे शहर पर राज करके लौटे. सहरसा ही नहीं पूरा देश आज भी उनके लिए रो रहा है. वो लोगों को आसमान पर ले जाना चाह रहे थे. उन्होंने चांद पर भी जमीन खरादी था. इतना ही नहीं, वो चाह रहे थे कि एक बालिका स्कूल खुले, जहां लड़कियों को पढ़ाया जाए. बिहार के लिए उन्होंने काफी कुछ सोचा था. उनकी बातें, उनकी यादें कभी नहीं भुलाई जा सकती हैं." -संगम सिंह राजपूत, सुशांत सिंह के भतीजे
क्रिकेट खेलते सुशांत सिंह राजपूत 'शहर छोटा या बड़ा नहीं होता'- सुशांत :साल 2019, दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सहरसा में अपने भाई नीरज कुमार बबलू और भाभी नूतन सिंह के घर पहुंचे थे. उस दौरान सुशांत ने मीडिया से बात करते करते हुए कहा था कि 'शहर छोटा या बड़ा नहीं होता. सपने पूरे करने की चाहत होनी चाहिए. सुशांत की इस बात को याद कर आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती है.
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी, 1986 बिहा के पटना में शहर में हुआ था. एक्टर ने अपनी पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस हाई स्कूल से की. इसके बाद दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई खत्म की. स्कूल के दिनों में सुशांत पढ़ाई से लेकर खेल तक में अव्वल हुआ करते थे. 11वीं में वो फिजिक्स ओलंपियाड में गए थे और वहां उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. कॉलेज के दिनों से ही उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था. सुशांत ने दिल्ली में ही 12वीं की पढ़ाई के साथ आईआईटी की तैयारी भी की थी. उन्होंने आईआईटी जेईई में पूरे देश में सातवां स्थान हासिल किया और पढ़ाई के लिए दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया. एक्टिंग में इंट्रेस्ट होने की वजह से वे बीच में ही पढ़ाई छोड़कर मुंबई चले गए.
आखिरी फिल्म 'छिछोरे' : सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. 'काई पो चे', 'एम. एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' की गिनती उनकी बेहतरीन फिल्मों में की जाती है. छिछोरे, साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अभिनेता की मौत के बाद उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर रिलीज हुई थी.