नवादा:अभिनेता सोनू सूद मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं .यही वजह है कि वो इसे लेकर बराबर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक बार फिर वो एक परिवार के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. इस बार उन्होंने नवादा के रहने वाले एक परिवार की पुकार सुनी है. सोनू सूद नवादा के बिना आंखों के जन्मे गुलशन का कराएंगे इलाज करायेंगे.
ये भी पढ़ें: अब नॉर्मल लाइफ जी सकेगी 4 हाथ 4 पैर वाली चौमुखी, सोनू सूद बने मसीहा
सोनू सूद नवादा के गुलशन का कराएंगे इलाज : सोनू सूद ने बिना आंखों के बच्चे गुलशन का इलाज कराने का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया है. सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा है की ' चल बेटा गुलशन, इलाज का समय हो गया है, अब अपनी आंखों से दुनिया देख'. गौरतलब है कि बिन आंख के जन्मे एक 11 महीने का मासूम गुलशन अब सिर्फ सोनू की वजह से सामान्य जीवन जी पाएगा.
सोनू सूद बने मसीहा : नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गोगन पंचायत के अमरपुर गांव में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है. जिसकी आंखें नहीं है. पीड़ित बच्चे के परिवार के पास पैसे का अभाव रहने के कारण पीड़ित परिवार अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पा रहा है. वहीं, इस पीड़ित बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर देख बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस गरीब परिवार के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं.
पीड़ित बच्चे के पिता हैं रिक्शा चालक: गुलशन के पिता राजेश चौहान रिक्शा चालक बताए जाते हैं. पीड़ित बच्चे गुलशन के पिता राजेश रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं. मां गृहिणी हैं. वहीं, गुलशन के परिवार का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत सारे चेकअप हुए लेकिन ऐसी किसी बात का संदेह नहीं था. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की वजह से अब गुलशन बहुत जल्द दुनिया देखेगा. पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि सोनू सूद सिर्फ एक्टर ही नहीं हैं बल्कि वो हर जरूरतमंद देशवासी के लिए मसीहा बन चुके हैं.