दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ ने किए डबल मीनिंग वाले कमेंट, साइना ने ईटीवी भारत पर दी अपनी प्रतिक्रिया - साइना नेहवाल पर किए डबल मीनिंग वाले कॉमेंट

एक्टर सिद्धार्थ का एक कमेंट सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है. अभिनेता ने मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर डबल मीनिंग वाले कमेंट किए थे. विवाद इतना बढ़ा कि अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. विवाद बढ़ने के बाद अभिनेता ने सफाई दी है. पूरे विवाद पर साइना ने ईटीवी भारत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या थे वे शब्द, जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.

saina nehwal, siddharth
साइना नेहवाल, अभिनेता सिद्धार्थ

By

Published : Jan 10, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 6:03 PM IST

हैदराबाद : फिल्म 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ के एक ट्वीट से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक्टर ने मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर एक कमेंट किया था. उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया में लोग भड़क गए हैं. उन्हें फ्लॉप एक्टर तक बता दिया. कुछ ने उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है.

दरअसल, साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'कोई भी देश सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता अगर उसके पीएम की सुरक्षा से समझौता किया जाए. मैं उन अराजक तत्वों द्वारा किए गए इस कायरता भरे हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.'

एक्टर सिद्धार्थ ने साइना के ट्वीट पर जवाब लिखा था. उसमें उन्होंने लिखा,' %&$...चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड...भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं.' एक्टर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में उन्हें खूब बुरा-भला कहा जा रहा है. उन्हें फ्लॉप एक्टर तक कहा जा रहा है.

सिद्धार्थ का ट्वीट

साइना ने ईटीवी भारत से साझा कीं अपनी प्रतिक्रिया

तमिल अभिनेता की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर साइना नेहवाल ने ईटीवी भारत से कहा, मुझे यकीन नहीं है कि उनका क्या मतलब है. वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप ऐसे शब्दों और टिप्पणियों के साथ ध्यान में रहते हैं. यदि सुरक्षा भारत के प्रधान मंत्री का मुद्दा है तो मुझे यकीन नहीं है कि देश में क्या सुरक्षित है.

साइना ने सोमवार को सिद्धार्थ के कमेंट पर बयान जारी किया है. बैडमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि एक्टर ने अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल नहीं किया. साइना ने कहा, मुझे नहीं पता कि उनके कहने का क्या मतलब था. मैं सिद्धार्थ को एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी. लेकिन उनका यह कमेंट अच्छा नहीं था. वह अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल कर अपनी बात रख सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आपको इस तरह के कमेंट करते समय ध्यान रखना चाहिए. अगर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मसला है तो मुझे नहीं पता कि देश में क्या सुरक्षित है.

यूजर्स के कमेंट

यूजर ने लिखा, किसी के लिए भी इस तरह की भाषा खासतौर पर उनके लिए जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है, गलत है. क्या आपने अपनी इंसानियत खो दी है. लोगों ने यह भी याद दिलाया, कि साइना ने 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक, 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत और 2017 में कांस्य पदक जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया था.

यूजर के कमेंट
यूजर के कमेंट
यूजर के कमेंट
यूजर के कमेंट
यूजर के कमेंट

एक्शन में महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में आया है. सिद्धार्थ को महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजा गया है, साथ ही उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है. महिला आयोग ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए और एक्शन लेने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें:नोवाक जोकोविच ने जीता केस, वीजा रद्द के फैसले पर रोक

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई पुलिस और ट्विटर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि आयोग इस मामले में एक्शन ले रहा है. बता दें, साउथ के स्टार सिद्धार्थ बहुचर्चित फिल्म रंग दे बसंती में अहम किरदार निभा चुके हैं. पिछले कुछ वक्त में उनके कई राजनीतिक बयान, ट्वीट विवाद का विषय बने हैं.

एक्टर सिद्धार्थ ने सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने जो कुछ लिखा था, वह मुहावरा का हिस्सा है.

सिद्धार्थ ने दी सफाई
Last Updated : Jan 10, 2022, 6:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details