हैदराबाद : फिल्म 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ के एक ट्वीट से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक्टर ने मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर एक कमेंट किया था. उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया में लोग भड़क गए हैं. उन्हें फ्लॉप एक्टर तक बता दिया. कुछ ने उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है.
दरअसल, साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'कोई भी देश सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता अगर उसके पीएम की सुरक्षा से समझौता किया जाए. मैं उन अराजक तत्वों द्वारा किए गए इस कायरता भरे हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.'
एक्टर सिद्धार्थ ने साइना के ट्वीट पर जवाब लिखा था. उसमें उन्होंने लिखा,' %&$...चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड...भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं.' एक्टर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में उन्हें खूब बुरा-भला कहा जा रहा है. उन्हें फ्लॉप एक्टर तक कहा जा रहा है.
साइना ने ईटीवी भारत से साझा कीं अपनी प्रतिक्रिया
तमिल अभिनेता की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर साइना नेहवाल ने ईटीवी भारत से कहा, मुझे यकीन नहीं है कि उनका क्या मतलब है. वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप ऐसे शब्दों और टिप्पणियों के साथ ध्यान में रहते हैं. यदि सुरक्षा भारत के प्रधान मंत्री का मुद्दा है तो मुझे यकीन नहीं है कि देश में क्या सुरक्षित है.
साइना ने सोमवार को सिद्धार्थ के कमेंट पर बयान जारी किया है. बैडमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि एक्टर ने अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल नहीं किया. साइना ने कहा, मुझे नहीं पता कि उनके कहने का क्या मतलब था. मैं सिद्धार्थ को एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी. लेकिन उनका यह कमेंट अच्छा नहीं था. वह अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल कर अपनी बात रख सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आपको इस तरह के कमेंट करते समय ध्यान रखना चाहिए. अगर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मसला है तो मुझे नहीं पता कि देश में क्या सुरक्षित है.