रायपुर: शाहनवाज प्रधान ने श्री कृष्णा और अलिफ लैला जैसे सीरियल के साथ कई फिल्मों में अहम किरदार निभाया है. चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर में उन्होंने पुलिस का किरदार और फैंटम फिल्म में हाफिज सईद का किरदार भी निभाया है. इसके अलावा कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है.
ऐसा रहा शाहनवाज का सफर:शाहनवाज प्रधान की शिक्षा दीक्षा रायपुर में हुई. स्कूल के दिनों से ही वे एनुअल फंक्शन में नाटक करते थे. जिसके बाद उन्होंने रायपुर में एक थिएटर ग्रुप के साथ जुड़ कर अभिनय की दुनिया में कदम रखा. प्रधान ने आनंद वर्मा मिर्जा मसूद जलील रिजवी और हबीब तनवीर जैसे गुरुओं के सानिध्य में अभिनय की बारीकियां सीखी. 1984 में एक वर्कशॉप के दौरान वह हबीब तनवीर के साथ उनके प्रोफेशनल ग्रुप नया थिएटर में जुड़ काम किया. तभी से ही दिल्ली मुंबई और बड़े शहरों में वे जाकर नाटक करने लगे. शाहनवाज प्रधान ने 1991 से मुंबई में जाकर टेलीविजन और फिल्मों में जुड़कर काम और कई टीवी सीरियल और फिल्मों में अहम किरदार निभाया.
Shahnawaz Pradhan Death: नहीं रहे एक्टर शाहनवाज प्रधान, मुंबई में प्रोग्राम के दौरान आया हार्ट अटैक - शाहनवाज प्रधान की मौत
पिछले 30 सालों से टेलीविजन और फिल्म क्षेत्र में काम कर रहे एक्टर शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार को निधन हो गया. मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके बाद तत्काल उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है.
![Shahnawaz Pradhan Death: नहीं रहे एक्टर शाहनवाज प्रधान, मुंबई में प्रोग्राम के दौरान आया हार्ट अटैक Shahnawaz Pradhan Death](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17784952-thumbnail-4x3-img.jpg)
यह भी पढ़ें: CCL 2023: फिल्म स्टार किच्चा सुदीप का एलान, सीसीएल के लिए हैं तैयार हम !
सोशल मीडिया में सेलिब्रिटी दी श्रद्धांजलि:एक्टर यशपाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर शाहनवाज प्रधान को श्रद्धांजलि दी है. शर्मा ने लिखा कि "मुंबई में ये प्रोग्राम अटेंड किया. बड़ा अच्छा चल रहा था Ridz Dime Darrell का. वहां पर सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे. लेकिन तभी अवार्ड लेने के कुछ समय बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज़ को अटैक आया. जसके बद प्रोग्राम को रोक दिया गया. फिर लोगों की मदद और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बिठाया गया और कोकिला बेन हॉस्पिटल ले जाया गया. चुंकि वही सबसे नज़दीक था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वो चले गए. ये है हमारी जिंदगी का कड़वा सत्य. क्या है इंसान किन घमण्डों में जीता है और जीवन. अंत में प्रोग्राम तो ठीक से ख़त्म हुआ. लिकिन एक जीवन चला गया..."