दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय दत्त ने गया में पिता सुनील दत्त और माता नरगिस का किया पिंडदान, विष्णुपद में की पूजा अर्चना - संजय दत्त पिंडदान

बिहार के गया में गुरुवार को फिल्म अभिनेता संजय दत्त पहुंचे. गया एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वे विष्णुपद को रवाना हुए. विष्णुपद पहुंचकर उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त और माता नरगिस का पिंडदान किया. वहीं संजय दत्त को सामने देखकर लोगों की भीड़ बेकाबू होते रही. 'संजू बाबा-संजू बाबा' भीड़ से लोग बोल रहे थे. सेल्फी लेने वालों की भीड़ के कारण उनका वाहन भी कुछ देर तक फंसा रहा.

Sanjay Dutt In Gaya Etv Bharat
Sanjay Dutt In Gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 9:58 PM IST

गया में सजय दत्त.

गया : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को गया जी पहुंचे. गया में विष्णुपद पहुंचकर उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस का पिंडदान किया. पिंडदान का कर्मकांड गयापाल पंडा अमरनाथ मेहरवार के द्वारा किया गया. फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने फल्गु, भगवान विष्णु चरण और सीता साक्षी अक्षयवट में पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया. विष्णु पद मंदिर के गर्भगृह में गयापाल पंडा के मंत्रोच्चार के बीच विष्णु चरण के पास आरती की और श्री विष्णु चरण पर मत्था टेका.

गया में संजय दत्त :फिल्म अभिनेता संजय दत्त पिंडदान का कर्मकांड करने के बाद ज्योंहि मंदिर से बाहर निकले, उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों की संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए बेकाबू होते दिखे और 'संजू बाबा-संजू बाबा' कह रहे थे. भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था, यदि पहले से उनके पिंडदान करने को आने की जानकारी लोगों को होती, तो भीड़ को संभालना काफी मुश्किल हो जाता. कुछ देर तक उनका वाहन भी उनके चाहने वालों की भीड़ के कारण फंसा रहा. गया में पिंडदान का उनका अचानक कार्यक्रम था.

विष्णुपद के गर्भगृह में पूजा करते संजय दत्त.

जय श्री राम-जय भोलेनाथ का जयकारा लगाया :गया पहुंचने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह अयोध्या जाएंगे तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं जाऊंगा, अयोध्या जरूर जाऊंगा. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम और जय भोलेनाथ के जयकारे लगाए. गया एयरपोर्ट और विष्णुपद मंदिर दोनों ही स्थान पर उन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया था.

जयकारा लगाते संजय दत्त

''मेरी देखरेख में पिंडदान का कर्मकांड कराया गया. फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त और माता नरगिस का एवं समस्त पितरों का पिंडदान किया. उन्होंने फल्गु नदी, भगवान विष्णु चरण, सीता साक्षी वटवृक्ष के नीचे पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया. वह पिंडदान का कर्मकांड करने के मकसद से ही गया आए थे और फिर यहां से रवाना हो गए.'' -मरनाथ मेहरवार, गयापाल पंडा

हवाई मार्ग से मुंबई के लिए हो गए रवाना : वहीं, पिंडदान का कर्मकांड करने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त सीधे गया एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, जहां से हवाई मार्ग से वे मुंबई के लिए रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार वे बेंगलुरु से गया को पहुंचे थे और फिर विष्णुपद में माता-पिता का पिंडदान करने के बाद वे मुंबई के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें :-

गया पहुंचे संजय दत्त, जय श्री राम का नारा लगाते हुए बोले- जरूर जाऊंगा अयोध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details