दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार - अभिनेता संचारी विजय

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का उनके पैतृक गांव पंचाननहल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अभिनेता का अंतिम संस्कार लिंगायत परंपरा के अनुसार किया गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

अभिनेता संचारी विजय
अभिनेता संचारी विजय

By

Published : Jun 15, 2021, 7:42 PM IST

चिकमंगलुरू :राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का मंगलवार को उनके पैतृक गांव पंचाननहल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया. संचारी विजय की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई थी.

शनिवार रात को विजय अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे, तभी उनकी मोटर सायकिल फिसल गई और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. सोमवार को चिकित्सकों ने उन्हें 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया था, जिसके बाद उनके परिवार ने अंगदान का निर्णय लिया. मंगलवार को अस्पताल ने अभिनेता को मृत घोषित कर दिया.

लिंगायत परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विजय का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किए जाने का निर्देश दिया था. उन्हें कहा कि मैं उनके परिवार का शुक्रगुजार हूं जो उनके अंग दान के लिए आगे आए.....मेरी संवेदनाएं.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का निधन

संचारी थिएटर से अभिनय की शुरुआत करने के कारण उनके नाम के साथ संचारी जुड़ गया था. विजय को फिल्म 'नानु अवानल्ला अवलु' (Naanu Avanalla Avalu) में अभिनय के लिए 2015 में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details