चिकमंगलुरू :राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता संचारी विजय (Sanchari Vijay) का मंगलवार को उनके पैतृक गांव पंचाननहल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया. संचारी विजय की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई थी.
शनिवार रात को विजय अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे, तभी उनकी मोटर सायकिल फिसल गई और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. सोमवार को चिकित्सकों ने उन्हें 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया था, जिसके बाद उनके परिवार ने अंगदान का निर्णय लिया. मंगलवार को अस्पताल ने अभिनेता को मृत घोषित कर दिया.