दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेता राजकुमार राव पहुंचे ऋषिकेश, गंगा आरती में लिया हिस्सा - गंगा आरती

अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी मित्र पत्रलेखा के साथ त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया. अभिनेता ने पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

अभिनेता राजकुमार राव
अभिनेता राजकुमार राव

By

Published : Feb 15, 2021, 12:56 PM IST

ऋषिकेश :फिल्म बधाई दो की शूटिंग के लिए अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहुंचे. रविवार के दिन राजकुमार राव ने अपनी मित्र पत्रलेखा के साथ त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया और पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

पिछले कुछ दिनों से ऋषिकेश में बधाई हो की सीक्वल बधाई दो की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म की शूटिंग मुख्य बाजार सहित कई क्षेत्रों में की जा रही है.

राजकुमार राव ने गंगा आरती में लिया हिस्सा.

फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर निभा रहे हैं. बीते रोज देर शाम राजकुमार राव फिल्म की शूटिंग के बाद ऋषिकेश के हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मुंबई की मित्र पत्रलेखा के साथ गंगा आरती में हिस्सा लिया.

पढ़ेंः चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए जुबिन नौटियाल ने किया लाइव कॉन्सर्ट

उधर, त्रिवेणी घाट पर राजकुमार राव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि पुलिस की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details