दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेता रजनीकांत की अस्पताल में स्वास्थ्य जांच - अभिनेता रजनीकांत

अभिनेता रजनीकांत (Actor Rajinikanth) की चेन्नई के एक अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है. सत्तर वर्षीय अभिनेता की आने वाली फिल्म 'अन्नात्थे' 4 नवंबर दीपावली को पर्दे पर दस्तक देगी.

अभिनेता रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत

By

Published : Oct 28, 2021, 11:42 PM IST

चेन्नई : प्रख्यात फिल्म अभिनेता रजनीकांत (Actor Rajinikanth) की यहां के एक अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है. रजनीकांत के नजदीकी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अभिनेता का जनसम्पर्क देखने वाले रियाज के. अहमद ने कहा, 'यह समय-समय पर की जाने वाली स्वास्थ्य जांच है. वह अभी जांच के लिए एक निजी अस्पताल में हैं.'

सत्तर वर्षीय अभिनेता प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली आये थे और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. उनकी आने वाली फिल्म 'अन्नात्थे' 4 नवंबर दीपावली को पर्दे पर दस्तक देगी.

पढ़ें- रजनीकांत ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

रजनीकांत को 25 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस पुरस्कार को उन्होंने अपने गुरु फिल्म निर्माता दिवंगत के बालाचंदर समेत कई लोगों को समर्पित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details