कानपुर: शहर के बिठूर स्थित पत्थरघाट पर शनिवार को नजारा आमदिनों से पूरी तरह बदला नजर आया. घाट के चारों ओर कई कंपनी पीएसी और बाऊंसर खड़े थे. कुछ देर के लिए तो घाट पहुंचने वाले लोग यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर इतनी सुरक्षा क्यों है? लेकिन, इसके बाद जैसे ही वैनिटी वैन से फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी निकले तो भीड़ से जमकर शोर मचने लगा. अपने पसंदीदा अभिनेता और दर्शकों के बीच चर्चित किरदारों के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी की एक झलक पाने के लिए फैंस उत्साह से उछल पड़े. इस दौरान पंकज त्रिपाठी हाफ नीली टीशर्ट पहने हुए थे.
अपने प्रशंसकों को वहां देख अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी मुस्कुरा उठे. उन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. महज 11 सेकेंड की झलक के बाद प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी की ऐसी लहर दिख रही थी, मानो पंकज त्रिपाठी ने सभी से मुलाकात कर ली. फिल्म अभिनेता की एक झलक के लिए प्रशंसक घंटों तक घाट पर ही रुके रहे. हालांकि, पंकज त्रिपाठी के रविवार को फिर से आने की जानकारी पर प्रशंसक शनिवार को फिर वापस चले गए.