दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नई दिल्ली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अभिनेता कमल हासन - Bharat Jodo Yatra

अभिनेता व मक्कल नीधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जाएंगे. मौजूदा समय में भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है. कमल हासन का कहना है कि यात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ने उन्हें आमंत्रित किया है.

actor kamal haasan
अभिनेता कमल हासन

By

Published : Dec 18, 2022, 9:20 PM IST

चेन्नई: अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह 24 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे. पार्टी के अनुसार, हासन ने यहां पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है.

पढ़ें:कंगना रनौत ने संसद परिसर में 'इ्मरजेंसी' की शूटिंग की इजाज़त मांगी

एमएनएम के प्रवक्ता मुरली अप्पास ने बताया कि हासन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी में गांधी की यात्रा में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, 'हमारे नेता ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.' हासन की अध्यक्षता में रविवार को यहां एमएनएम की प्रशासनिक व कार्यकारी समिति व जिला सचिवों की बैठक हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details