दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेता गोविंदा वाराणसी पहुंचे, पत्नी सुनीता के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए - Actor Govinda in Varanasi

सोमवार को पत्नी सुनीता के साथ अभिनेता गोविंदा वाराणसी पहुंचे (Actor Govinda in Varanasi). उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) में दर्शन किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 26, 2022, 11:51 AM IST

वाराणसी: बाबा दरबार की भव्‍यता के साथ ही लोगों के आने की संख्‍या में भी इजाफा खूब हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह दर्शन और पूजन के लिए बाबा दरबार में अभिनेता गोविंदा सपत्नी पहुंचे और दर्शन पूजन के साथ ही मंदिर की भव्‍यता भी निहारी.

पत्नी सुनीता के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए

वाराणसी में अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda in Varanasi) पत्नी सुनीता आहूजा संग विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Mandir) पहुंचे और विधि-विधान से बाबा का षोड़षोपचार पूजन किया. मंदिर के अर्चक टेकनारायन और अंकित भारती ने पूजन कराया. गोविंदा ने मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा कारीडोर परिसर का भ्रमण कर बाबा से सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की.

दरबार की स्वर्णमयी भव्यता को देखकर गोविंदा मंत्र मुग्ध नजर आए. बाबा दरबार की महिमा का भी उन्‍होंने बखान करते हुए अपनी यात्रा का उद्देश्‍य निजी तौर पर बताया, बाबा दरबार पहुंचने पर उन्‍होंने अपने चाहने वालों को भी निराश नहीं किया और जिन लोगों ने अनुरोध किया उनके साथ सेल्‍फी भी ली.

उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम की भव्यता अब और भी बढ़ गई. बाबा की कृपा सब पर बनी रहे. मन्दिर प्रशासन की ओर से उनको अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया गया. इसके साथ ही अन्नपूर्णा मन्दिर में मां भगवती के दर्शन किए तो मन्दिर की ओर से चुनरी और माता का चित्र उनको भेंट किया गया. मंदिर पहुंचने पर उन्‍होंने वहां मौजूद लोगों के साथ तस्‍वीरें भी खिंचाई और लोगों को सेल्‍फी के लिए निराश भी नहीं किया.

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप की जगह छेड़छाड़ का केस, युवती ने लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details