दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लैंसडाउन पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, शांत वादियों को देखकर हुए मंत्रमुग्ध - उत्तराखंड पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

Actor Anupam Kher reached Lansdowne हिन्दी फिल्म के जाने-माने अदाकारा अनुपम खेर उत्तराखंड की शांत वादियों का मजा लेने के लिए लैंसडाउन पहुंचे. वह प्राकृतिक वादियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग लैंसडाउन में करने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 12:20 PM IST

कोटद्वार: हिन्दी फिल्म जगत में हजारों फिल्म में अपनी अदाकारी से करोड़ों दर्शकों को अभिभूत करने वाले अभिनेता अनुपम खेर देर शाम पौड़ी गढ़वाल के प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण लैंसडाउन शहर पहुंचे. अनुपम खेर ने गढ़वाल राइफल फायरिंग रेंज टिपनटाप भुलाताल स्थानों का भ्रमण किया और हसीन वादियों का मजा लिया.

कालेश्वर महादेव मंदिर

लैंसडाउन में होगी आगामी फिल्म की शूटिंग:अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि लैंसडाउन में हिन्दी के फिल्मांकन के लिए उपयुक्त स्थान है. उन्होंने अपने साथियों के साथ आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए लैंसडाउन से जहरीखाल मार्ग स्थान सुनिश्चित किया है. उन्होंने बताया कि लैंसडाउन में एक माह तक फिल्म की शूटिंग की जाएगी. लैंसडाउन प्रकृति की गोद में समाया हुआ है. यहां आने पर उन्हें शांति की अनूभूति होती है.

महादेव कालेश्वर पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर:बहुचर्तित हिन्दी फिल्म कश्मीर फाइल्स के साथ हजारों फिल्मों में काम करने वाले सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर लैंसडाउन पहुंचकर सबसे पहले महादेव कालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान भोले के दर्शन कर संध्या आरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया.

ये भी पढ़ें:धार्मिक यात्राओं पर कंगना, उमेश भैया के साथ केदार के बाद पहुंचीं कामाख्या मंदिर, दिखा स्पेशल बॉन्ड

टिपनटाप से हिमालय के किए दर्शन:कालेश्वर मंदिर के पुजारी राजेश ध्यानी ने बताया कि सावन का सोमवार होने पर अनुपम खेर ने कालेश्वर मंदिर की आरती में शामिल हुए. उसके बाद उन्होंने गढ़वाल राइफल लैंसडाउन में सेना फाइरिग रेंज दुर्गा मंदिर लैंसडाउन का प्रसिद्ध टिपनटाप से हिमालय के दर्शन भी किए. जिसके बाद भुलाताल गढ़वाल विकास निगम प्रयटक आवास आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी किया.

ये भी पढ़ें:भक्ति रस में डूबीं बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का वीडियो वायरल, कार में सुन रहीं प्रवचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details