दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिथुन का दावा- TMC के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में, टीएमसी सांसद बोले- अच्छी एक्टिंग - पश्चिम बंगाल राजनीति न्यूज़

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से 21 विधायक सीधे हमारे टच में हैं. टीएमसी ने उनके दावे को झूठ बताया है.

Mithun chakraborty, bjp leader
मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा नेता

By

Published : Jul 27, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 6:27 PM IST

कोलकाता : मिथुन चक्रवर्ती के बयान से प. बंगाल की राजनीति में भूचाल मच गया है. अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कम से कम 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से 21 विधायक सीधे उनके टच में हैं.

मिथुन चक्रवर्ती ने यह दावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है. उन्होंने टीएमसी नेताओं पर ई़डी की छापेमारी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गलत नहीं किया है, तो उन्हें नहीं डरना चाहिए. भाजपा की मुस्लिम विरोधी छवि पर अभिनेता ने कहा कि यह सरासर गलत है. मिथुन ने कहा कि ऐसा होता, तो आज भाजपा की 18 राज्यों में सरकारें नहीं होतीं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा एंटी मुस्लिम होती, तो देश के तीन बड़े स्टार सलमान, शाहरूख और आमिर सफल नहीं होते. लेकिन यह सब मुमकिन हुआ है.

तृणमूल ने उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता 'झूठे दावे करके लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.' टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि दादा अच्छे एक्टर हैं, अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं.

चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा 18 राज्यों में सत्ता में है और पार्टी का झंडा 'बहुत जल्द कुछ अन्य राज्यों में भी फहराएगा.' उन्होंने कहा, 'भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी लड़ाई नहीं रोकेगी. अगर आज राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते हैं, तो पार्टी अगली सरकार बना सकती है.'

तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा, 'इस तरह के बयान से जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है. इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.' पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल भाजपा के 75 विधायक हैं. वहीं तृणमूल के विधायकों की संख्या 216 है. हालांकि, भाजपा के पांच विधायक सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिए बिना सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : ईडी ने भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया

Last Updated : Jul 27, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details