विल्लुपुरम (तमिलनाडु) : अभिनेत्री अमला पॉल (Actress Amala Paul) के पूर्व प्रेमी भवनिंदर सिंह (36) (Bhavninder Singh) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे विल्लुपुरम जिला अपराध शाखा पुलिस में शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया था कि उनके साथ धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न किया गया था और उन्हें धमकी दी गई थी.
बता दें कि चेन्नई की अभिनेत्री और राजस्थान का युवक 2018 से साथ था और साथ में फिल्में प्रोड्यूस करता था. अभिनेत्री ने सोमवार को विल्लुपुरम जिले के पुलिस अधीक्षक को 15 पन्नों की एक शिकायत सौंपी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके प्रेमी ने एक फिल्म बनाने के लिए उससे करोड़ों रुपये लिए लेकिन फिर उसे वापस नहीं किया.