मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अक्षय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो अपने घर पर ही क्वारंटाइन हैं और डॉक्टर्स के संपर्क में हैं.
अक्षय कुमार ने आगे लिखा कि आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं.