दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने वाली बिंदु अम्‍म‍िनी पर हमला - bindu ammini attacked in kojhikode

केरल के सबरीमला मंदिर (kerala sabarimala temple) में भारी विरोध के बावजूद 2019 में प्रवेश करने वाली कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी पर दूसरी बार हमला हुआ है. बता दें कि बिंदु अम्मिनी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 10-50 साल के आयु वर्ग में इस मंदिर में प्रवेश करने वाली पहली महिला हैं.

सबरीमला मंदिर
सबरीमला मंदिर

By

Published : Jan 6, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:19 PM IST

कोझिकोड :केरल के सबरीमला मंदिर (kerala sabarimala temple) में भारी विरोध के बावजूद 2019 में प्रवेश करने वाली कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी (Bindu Ammini) पर दूसरी बार हमला हुआ है. बता दें कि बिंदु अम्मिनी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 10-50 साल के आयु वर्ग में इस मंदिर में प्रवेश करने वाली पहली महिला हैं.

सबरीमाला में प्रवेश करने वाली कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी ने बुधवार की शाम कालीकट नॉर्थ बीच पर फिर हमला किया. कोझिकोड बीच पर एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान कालीकट के बेपोर निवासी मोहनदास के रूप में की है. जानकारी के मुताबिक वह शराब के नशे में था. पुलिस ने बताया कि मारपीट में वह भी घायल हो गया.

पिटाई का वीडियो खुद बिंदु अम्मिनी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है. बिंदू अम्मिनी को अपना फोन फेंकते हुए वीडियो में भी देखा गया है. इस घटना के बाद आईपीसी की धारा 323 और 509 और महिलाओं पर हमले के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें :PM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, कल होगी सुनवाई

इस बीच, बिंदु अम्मिनी ने पुलिस अधिकारियों पर उसकी मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details