नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी मामले (Nitin Gadkari threat case) में जयेश पुजारी उर्फ इलियास शकील की जांच नागपुर पुलिस कर रही है. नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जानकारी दी है कि पूछताछ के दौरान जयेश द्वारा कई चौंकाने वाले खुलासे किए जाने के बाद नागपुर पुलिस ने उस पर यूएपीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जयेश पुजारी के प्रतिबंधित संगठनों से संबंध पाए गए हैं. इसके अलावा उसके 'डी गैंग' के सदस्यों से संबंध होने का खुलासा हुआ है.
नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Nagpur City Police Commissioner Amitesh Kumar) ने ये भी कहा कि जयेश पुजारी के खिलाफ मामले केंद्रीय और राज्य जांच एजेंसियों के समन्वय से दर्ज किए गए हैं. यह भी पता चला है कि कर्नाटक की जेल में आने के बाद वह कुछ गैंगस्टरों से मिलकर जेल से अपना रैकेट चला रहा था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी देने वाले जयेश कांता उर्फ पुजारी को नागपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है.
14 जनवरी को जयेश पुजारी ने खामला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में तीन फोन कॉल किए और 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. इसके बाद उसने फिर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी.