नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कहा कि ईद पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले तीसरी बटालियन के जवानों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में थर्ड बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. सदर बाजार इलाके में तैनात किए गए 60 जवानों को ड्यूटी से गायब पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक निलंबित सभी पुलिसकर्मी तीसरी बटालियन में तैनात हैं. हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
अधिकारी ने कहा, 'अनुपस्थित पाए जाने वालों के साथ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ईद पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करने के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों और शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पैदल और मोटरसाइकिल पर गश्त की गई और मौलवियों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर अदालत के दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी गई.