दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Purola Love Jihad Case: 24 दिन बाद एक्शन, चौकी प्रभारी और SO का हुआ ट्रांसफर - purola bazar latest news

पुरोला लव जिहाद मामले के बाद पुरोला चौकी प्रभारी और एसओ का ट्रांसफर कर दिया गया है. पुरोला बाजार चौकी प्रभारी भाव सिंह चौहान को मोरी ट्रांसफर किया गया

Purola Love Jihad Case
पुरोला लव जिहाद मामला

By

Published : Jun 21, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 7:44 PM IST

उत्तरकाशी(उत्तराखंड): पुरोला लव जिहाद मामले में 24 दिन बाद एक्शन हुआ है. मामले के बाद पुरोला चौकी प्रभारी और एसओ का ट्रांसफर कर दिया गया है. पुरोला लव जिहाद मामले में पुरोला बाजार चौकी प्रभारी भाव सिंह चौहान को मोरी ट्रांसफर किया गया है, उनकी जगह अझुरानी को पुरोला बाजार चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मामले में प्रभारी निरीक्षक पुरोला खजान सिंह को प्रभारी एसओजी बनाया गया है. उनकी जगह अशोक चक्रवर्ती को तैनात किया गया है.

पुरोला SO और चौकी प्रभारी का ट्रांसफर

कब और कैसे शुरू हुआ विवाद: ये पूरा विवाद 26 मई 2023 को शुरू हुआ. जब पुरोला में एक मुस्लिम युवक उबैद खान और उसके दोस्त जितेंद्र सैनी को कुछ लोगों ने पकड़ लिया. आरोप था कि ये दोनों युवक पुरोला क्षेत्र की हिंदू नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का प्रयास कर रहे थे. लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद उन्होंने मामले को हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाने के अलावा लव जिहाद से जोड़ दिया. इसके बाद तो मामला और गरमा गया. स्थानीय लोगों ने बाहरी व्यापारियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाने पर ले लिया.

पढ़ें-उत्तराखंड के पुरोला में क्यों और कैसे सुलगा 'लव जिहाद' का मामला, मौजूदा हालात पर डालें एक नजर

27 मई को आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुरोला में मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सभी को पुरोला छोड़कर जाने की चेतावनी दी जाने लगी, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में डर का माहौल बन गया. इसी बीच 4 जून की रात हिंदूवादी संगठनों ने मुस्लिम दुकानदारों के प्रतिष्ठान के बाहर चेतावनी भरे पोस्टर चस्पा कर दिए.पोस्टर में धमकी भरे शब्दों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को जल्द से जल्द दुकानें खाली करने की बात लिखी गई.मुस्लिम समुदाय दुकानों के बाहर कथित चस्पा पोस्टर देवभूमि रक्षा अभियान के हवाले से लगाया था.

पढ़ें-पुरोला में पटरी पर लौट रही मुस्लिम परिवारों की 'जिंदगी', खुलने लगी दुकानें

जिसमें लिखा गया था कि 'लव जिहादियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15 जून 2023 को होने वाली महापंचायत से पूर्व अपनी दुकानें खाली कर दें, यदि तुम्हारे द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो वह वक्त पर निर्भर करेगा. देवभूमि रक्षा अभियान' इसके बाद पुरोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुकानें बंद की. करीब 12 लोग दुकानों से सामान समेटकर वापस भी गये. इसके बाद हिंदू संगठनों ने यहां महापंचायत का ऐलान किया. जिसके बाद बाद पुरोला में माहौल तनाव पूर्ण हो गया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यहां धारा 144 लागू की गई. पुरोला में करीब 300 पुलिस के जवान तैनात किए गए. इसके बाद बमुश्किल महापंचायत स्थगित हुई. तब से पुरोला में माहौल शांतिपूर्ण है. अब पुरोला बाजार पूरी तरह से खुल चुका है. यहां माहौल शांतिपूर्ण है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details