दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chandulal Chandrakar Hospital controversy: जांच टीम ने बताया अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, डॉक्टर समेत 4 की होगी सेवा समाप्त - Chandulal Chandrakar Hospital

Action on doctor of Chandulal Chandrakar Hospital: भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज के चेहरे पर लाल चींटियों का झुंड दिखने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अस्पताल प्रबंधन को डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, अटेंडर की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है. ants on patient face in bhilai

Red ant on face of patient admitted in ICU bhilai
आईसीयू में भर्ती मरीज के चेहरे पर लाल चींटी

By

Published : Oct 2, 2022, 12:36 PM IST

दुर्ग:भिलाई केनेहरू नगर स्थित चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में मरीज के चेहरे पर गुरुवार को चींटी का झुंड दिखने के मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. मामले में ड्यूटी डॉक्टर हिमांशु चंद्राकर, स्टॉफ नर्स एलिन राम और अटेंडेट मानसिंह यादव, युगल किशोर वर्मा की सेवाएं समाप्त करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रंबधन को दिया है. Action on doctor of Chandulal Chandrakar Hospital

आईसीयू में भर्ती मरीज के चेहरे पर लाल चींटी

ये है पूरा मामला:मामला नेहरू नगर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल का है. जहां सांस लेने में तकलीफ होने पर इलाज के लिए सुभाष नगर दुर्ग के रामा साहू उम्र 69 वर्ष को ICU में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आईसीयू में भर्ती मरीज पर के मुंह पर लाल चीटियों का झुंड मरीज के बेटे ने देखा. बेटे ने इसकी शिकायत नर्स और संबंधित डॉक्टर से की. जिस पर नर्स बारिश के मौसम में चींटी लगना आम बात होने का हवाला दिया. मरीज के बेटे ने मामले में अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए इसकी शिकायत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री से की. Red ant on face of patient admitted in icu

चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में ICU में भर्ती मरीज के चेहरे पर चींटियां, बेटे ने किया जमकर हंगामा

जांच टीम ने माना बढ़ी लापरवाही: मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक जांच टीम गठित की. जिसमें डॉक्टर आरके खंडेलवाल, नोडल अधिकारी, सीएमएचओ कार्यालय दुर्ग, डॉक्टर चंदर बाफना, मेडिकल विशेषज्ञ को शामिल किया गया. जांच अधिकारियों की रिपोर्ट में डॉक्टर, स्टाफ नर्स और अटेंडर की लापरवाही पाई गई. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया है.

आईसीयू में मरीज के चेहरे पर लाल चींटी का झुंड: जांच अधिकारी आरके खंडेलवाल ने बताया "शिकायत मिलने के बाद जांच किया गया. जांच में चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में आईसीयू रूम में मरीज के इलाज में लापरवाही पाई गई है. लापरवाही करने वाले के खिलाफ जिला स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से सेवाएं खत्म करने का आदेश जारी किया है. इसमें ड्यूटीरत डॉक्टर हिमांशु चंद्राकर, स्टॉफ नर्स एलिन राम और अटेंडेट मानसिंह यादव और युगल किशोर वर्मा की सेवाएं खत्म करने का आदेश जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details