हरिद्वार:जहरीली शराब कांड (Haridwar poisonous liquor case) में आखिरकार जिला आबकारी अधिकारी पर गाज गिर गई. उत्तराखंड शासन में आबकारी अनुभाग के सचिव हरी चंद सेमवाल ने जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक कुमार मिश्रा (District Excise Officer Haridwar) को लापरवाही का दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से वर्तमान तैनाती स्थल से अवमुक्त करने के आदेश जारी किए. जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक कुमार मिश्रा (Excise Officer Haridwar Ashok Kumar) को देहरादून मुख्यालय में अटैच किया गया है.
हरिद्वार जहरीली शराब केस में बड़ा एक्शन, जिला आबकारी अधिकारी मुख्यालय से अटैच - जिला आबकारी अधिकारी मुख्यालय से अटैच
हरिद्वार जहरीली शराब कांड (Haridwar poisonous liquor case) में मंगलवार को आबकारी विभाग ने एक और कार्रवाई की है. शासन स्तर पर विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक कुमार मिश्रा (District Excise Officer Haridwar) को तत्काल प्रभाव से वर्तमान तैनाती स्थल से अवमुक्त कर दिया है. जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार पर लापरवाही का आरोप है.
हरिद्वार जहरीली शराब कांड (Haridwar poisonous liquor case) में अभीतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुछ लोगों हॉस्पिटल में अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इस मामले अभीतक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें एक प्रधान का पति है. वहीं जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक कुमार मिश्रा पर कार्रवाई से पहले पथरी थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया था.
बता दें कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में बीती 10 सितंबर को जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ता गया. अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 सितंबर को जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए लोगों को शराब पिलाई थी.