रायपुर : रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र के निखिल मांडले नामक व्यक्ति ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. यह पोस्ट आरोपी ने गुरुवार को किया था. जिसको लेकर धर्म सेना और हिंदू संगठन के लोगों ने गुरुवार की रात ही रायपुर के तिल्दा थाने में हंगामा किया. व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. नितिन मांडले के खिलाफ पूरे मामले ने तूल पकड़ा. जिसके बाद लगातार आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन होता रहा. इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
किसने की है शिकायत :धर्म सेना के लोगों का आरोप है कि "निखिल मांडले नाम के एक शख्स ने हमारे गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो कि गलत है, और धर्म के खिलाफ है. पंडित छोटा हो या बड़ा हो, हिंदू और सनातन धर्म में सभी के पैर छूने चाहिए, और यह हमारा धर्म है. इसके पहले भी इस तरह के कुछ और मामलों में लोगों ने ऐसा ही किया था. उसके बाद माफी मांगी गई. जिसके बाद वह बच गए थे, लेकिन अब इसमें कार्रवाई होनी चाहिए."
Action on comment on Bageshwar sarkar : बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित टिप्पणी, धर्म सेना की मांग पर आरोपी गिरफ्तार !
रायपुर के एक शख्स पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने का आरोप है. धर्म सेना और हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- होलिका दहन के दिन धार्मिक पोस्टर जलाने पर बवाल
आरोपी को भेजा गया जेल:वहीं इस पूरे मामले में तिल्दा के थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव का कहना है कि "निखिल मांडले नाम के एक शख्स ने बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है."