दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : गया में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन, छापेमारी में 2 IED बरामद, अन्य हथियार भी मिले - Gaya 2 IED recovered

बिहार के गया में कुंभी के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी में दो आईईडी विस्फोटक समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. यहां नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए बंदोबस्त कर रहे थे. लेकिन सूचना मिलते ही नक्सली मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 5:46 PM IST

गया : बिहार के गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठनको सुरक्षा बलों ने बड़ा झटका दिया है. जवानों ने गया में नक्सलियों की बड़ी योजना को विफल कर दिया है. दरअसल, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची थी. इसके लिए इलाके में 15 किलो और 7 किलो का आईईडी प्लांट किया गया था. लेकिन नक्सलियों के मंसूबों पर अर्धसैनिक बलों ने पानी फेर दिया. सर्चिंग के दौरान दोनों आईईडी को बरामद कर लिया. साथ ही उसे मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया. वहां से अन्य हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए.

ये भी पढ़ें- Bihar Naxal News : गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम.. 13800 डेटोनेटर, एक राइफल.. 100 कारतूस बरामद

पहाड़ी जंगल वाले इलाके में मिली सफलता : जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की योजना तैयार की गई थी. इसे लेकर नक्सलियों ने आईईडी का प्लांट किया था. इसकी सूचना एसएसबी 32 वीं बटालियन ए कंपनी को मिली. इनपुट था, कि नक्सली विध्वंसकारी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.

संयुक्त छापेमारी में मिली बड़ी कामयाबी: इस तरह की जानकारी मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा एसएसबी 32 वीं बटालियन ए कंपनी और गया पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद गया जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कुंभी के जंगल और पहाड़ी वाले इलाकों में ऑपरेशन चलाया गया. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी तब मिली, जब एक 15 किलोग्राम का शक्तिशाली आईईडी बरामद किया गया. इसके बाद एक और सात किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया. वहीं पहाड़ी के पास से एक बोरा बरामद किया गया, जिसमें विस्फोटक और हथियार रखे हुए थे.

नक्सली मंसूबे नाकाम : बताया जा रहा है कि एक आईईडी 15 किलोग्राम का था. यह सुरक्षा बलों को लिए चौंकाने वाली बात है, क्योंकि अरसे बाद इतना शक्तिशाली आईईडी नक्सलियों के द्वारा प्लांट किया गया था. अपवाद स्वरूप ही 15 किलोग्राम के आईईडी पूर्व में बरामद किए जाते रहे हैं. वहीं, दूसरा आईईडी भी 7 किलोग्राम का मिला है. इसके अलावा मौके से एक थ्रीनेट गन, दो देसी कट्टा, कारतूस, वायर, डेटोनेटर व अन्य सामग्रियों की बारामदगी की गई है.

सुरक्षा बलों को देखकर भाग निकले माओवादी : अर्द्धसैनिक बलों और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन की भनक लगते ही नक्सलियों का दस्ता मौके से भाग निकला. बताया जा रहा है की धनगाई थाना क्षेत्र के कुंभी गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर जंगल व पहाड़ी वाले इलाके में यह सफलता मिली है, जहां से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है. हालांकि, नक्सलियों की गिरफ्तारी करने में सुरक्षा बलों को सफलता नहीं मिली है. फिलहाल ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है.


''कुंभी के जंगल में नक्सलियों ने विध्वंसकारी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है. 15 किलोग्राम और 7 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किए गए हैं. वहीं, तीन हथियारों की भी बरामद की की गई है. इसके अलावा कारतूस, डेटोनेटर, वायर आदि भी बरामद किये गए है. यह सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है.'' - आशीष भारती, एसएसपी गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details