लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 'ईटीवी भारत' की खबर का बड़ा असर हुआ है. 'ईटीवी भारत' ने बुधवार को'रोडवेज के अधिकारियों ने चोरी के आरोपी को ही थमा दी डीजल टैंकर की कमान' शीर्षक से खबर प्रसारित की थी. इसके बाद रोडवेज विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारी हरकत में आए और जिस डीजल चोरी के आरोपी को डीजल टैंकर की कमान सौंपी थी, उसे हटा दिया गया. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक को उपनगरीय डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने पत्र भेजकर कार्रवाई की जानकारी दी है.
अब सीनियर फोरमैन कार्यालय में तैनाती
बता दें कि उपनगरीय डिपो में रोडवेज बसों में डीजल भरते समय टैंकर से डीजल चोरी कराते शिवकुमार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. ईटीवी भारत ने जब खबर प्रसारित की तो दूसरे ही दिन गुरुवार को परिचालक शिवकुमार को डीजल पटल से हटाकर सीनियर फोरमैन कार्यालय में तैनात कर दिया गया. उनके स्थान पर सीनियर फोरमैन कार्यालय के बीसी हरिशंकर मिश्रा को डीजल पटल पर तैनात कर दिया गया है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस को पत्र के माध्यम से अवगत कराया. बताया कि परिचालक शिवकुमार को लिपिकीय अभाव में डीजल पटल पर लगाया गया था. उस पटल के लिए पूर्व में वरिष्ठ लिपिक आरएस वर्मा बस स्टेशन प्रबंधक चारबाग का स्थानांतरण हुआ था, लेकिन उनकी रिलीविंग न होने के कारण लिपिकीय अभाव में काम लिया गया था.