पटनाःबिहार के भागलपुर में अगुवानी पुल ध्वस्त (Aguwani bridge collapsed in Bhagalpur) मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के MD नीरज सक्सेना को पद से हटा दिया है. सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल ध्वस्त होने के बाद सरकार ने MD को नोटिश भेजा था. नीरज सक्सेना की जगह सरकार ने पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को प्रबंध निदेशक प्रभार दिया है. अभय कुमार सिंह बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का भी प्रभार संभालेंगे.
यह भी पढ़ेंःBihar News: 14 महीने में दूसरी बार गंगा में समाया पुल, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश
स्वास्थ्य विभाग से सचिव का तबादलाः बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के MD को हटाने के अलावा सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का फिर से तबादला भी किया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल को गृह विभाग के सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रभाकर को विशेष सचिव बिहार राज्य योजना परिषद पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.
शीर्षत कपिल अशोक अतिरिक्त प्रभारः कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक शीर्षत कपिल अशोक को अगले आदेश तक बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वित्त विभाग के अपर सचिव मिथिलेश मिश्र को मध्यान भोजन बिहार पटना के निदेशक पद पर पदस्थापित किया गया है. पंचायती राज के निदेशक आनंद शर्मा को नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आदित्य प्रकाश का तबादलाः ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश को हस्तांतरित कर दिया गया है. आदित्य को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थापित किया गया है. हस्तकरघा एवं रेशम के निदेशक विवेक रंजन मैत्रय को अगले आदेश तक नगर विकास एवं आवास विभाग का संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.