चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ के पुठोली स्थित हिंदुस्तान जिंक प्लांट में शुक्रवार देर शाम एसिड का टैंक फटने से 2 कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि 9 झुलस गए. इनमें से पांच की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए उदयपुर के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने (Acid tank exploded in Chittorgarh) हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों में से एक की शिनाख्त हो गई है जबकि दूसरे को पहचानने की कोशिश की जा रही है.
दस्तावेज से पहचान: दरअसल, एसिड टैंक फटने के बाद शवों को पहचानना नामुमकिन सा हो गया था. जिंक के दस्तावेजों के आधार पर आज एक मृतक की शिनाख्त सुमित के रूप में की गई जो कि बिहार का रहने वाला था. मृतक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर निवास करता था और इंजीनियर पद पर था. दूसरे मृतक की दोपहर तक भी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई. पता चला है कि झुलसे हुए लोगों में दो हिंदुस्तान जिंक के कर्मचारी हैं जबकि 4 एसएस कंपनी के कर्मचारी हैं वही चार अन्य ड्राइवर हैं.
दो से तीन कर्मचारी लापता: हालांकि मृतकों को लेकर हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि अभी भी दो से तीन लोग लापता है. फिलहाल झुलसे लोगों में जिंक कॉलोनी निवासी शिवराय पुत्र प्रशांत रावत, प्रवीण पुत्र चिरंजीवी झा, अभय पुर घाटा निवासी सत्यनारायण पुत्र शंकर दास, जवासिया निवासी मनोहर पुत्र पृथ्वीराज नई, भेरू सिंह जी का खेड़ा निवासी गोपाल पुत्र बद्री बैरागी, चौसला निवासी किशनलाल पुत्र मधु गुर्जर, चंदेरिया निवासी नीरज पुत्र जगन्नाथ सिंह और डेट गांव निवासी नाहर सिंह पुत्र दलपत सिंह को उदयपुर से अपोलो हॉस्पिटल अहमदाबाद रेफर कर दिया गया जिनमें से प्रवीण झा और नाहर सिंह की हालत अत्यंत गंभीर बताई गई है.